9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय हुआ मानपुर, जुटे श्रद्धालु

भौंरा :" रुद्राभिषेक के बाद बाबा रामदास महाराज ने पूजा अर्चना के साथ महाआरती की. इस अवसर पर ओड़िशा, अयोध्या, हरिद्वार व पुष्कर से तपस्वी साधु संत पहुंचे हैं. मंदिर प्रांगण में चल रहे कीर्तन, जाप, पूजा अर्चना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस दौरान बाबा रामदासजी महराज ने कहा कि विष्णु भगवान […]

भौंरा :" रुद्राभिषेक के बाद बाबा रामदास महाराज ने पूजा अर्चना के साथ महाआरती की. इस अवसर पर ओड़िशा, अयोध्या, हरिद्वार व पुष्कर से तपस्वी साधु संत पहुंचे हैं. मंदिर प्रांगण में चल रहे कीर्तन, जाप, पूजा अर्चना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस दौरान बाबा रामदासजी महराज ने कहा कि विष्णु भगवान का उग्र रूप ही श्री श्री नरसिंह भगवान का अवतार था.

दस अवतारों में एक नरसिंह अवतार है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व मारपीट, लूट खसोट में उलझा हुआ है. हर किसी को जल्दी अमीर बनने की लालसा है. लेकिन, लोग यह नहीं समझते कि इन चीजों का जिंदगी में कोई महत्व नहीं है. सभी निर्वस्त्र आये हैं और उसी तरह जायेंगे. फिर इन चीजों की लालच क्यों? आज लोग चेहरा देख कर दान पुण्य करते हैं.

यह गलत है. हमें मिलकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए. बिल्कुल लाचार व असहाय की मदद करनी चाहिए. एक दिन किसी को खाना खिला देने से कुछ नहीं होगा. बल्कि उस गरीब के लिए कुछ ठोस उपाय करना चाहिए. अगर धनवान व्यक्ति दिल से गरीबों की मदद करे, तो गरीबों की समस्या कुछ हद तक दूर हो जायेगी. मंदिर में मां की पूजा से पहले कन्या पूजन होनी चाहिए. इससे सभी का उद्धार होगा. मौके पर सरजू पांडेय, परमानंद, विष्णुपदो ओझा, निताई चक्रवर्ती, मुक्ति दासो, पंकज धामी, मनोज, विजय गुप्ता, गीता कुमारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें