घर से कब्जा हटाया, लेकिन गहने सहित कई सामान गायब
Advertisement
सिटी एसपी के निर्देश पर रेस हुई भूली पुलिस
घर से कब्जा हटाया, लेकिन गहने सहित कई सामान गायब भूली : भारतीय रक्षा मंत्रालय के राजपत्रित अधिकारी लेफ्टिनेट कमांडर कुमार गौरव के भूली के इ ब्लाक सेक्टर-3 स्थित आवास संख्या 529 का ताला तोड़ कर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया. लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव इस मामले की शिकायत लेकर भूली ओपी गये, लेकिन भूली पुलिस […]
भूली : भारतीय रक्षा मंत्रालय के राजपत्रित अधिकारी लेफ्टिनेट कमांडर कुमार गौरव के भूली के इ ब्लाक सेक्टर-3 स्थित आवास संख्या 529 का ताला तोड़ कर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया. लेफ्टिनेंट कमांडर गौरव इस मामले की शिकायत लेकर भूली ओपी गये, लेकिन भूली पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं मिला. तब गौरव सीधे धनबाद सिटी एसपी अंशुमान कुमार से जाकर मिले. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने तुरंत भूली ओपी प्रभारी से संपर्क किया और इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भूली पुलिस रेस हुई और घर से कब्ज़ा हटवाया. पुलिस ने कब्जेधारियों को तो निकल दिया, लेकिन कब्जाधारी कमांडर के घर के कई सामान भी अपने साथ लेकर चले गये. बाद में कमांडर की मां सरिता प्रसाद ने भूली पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ताला तोड़ दबंगों ने जमाया कब्ज़ा : सरिता देवी ने बताया की 17 जनवरी को बेटे के साथ गांव गयी थी. इसी दौरान 29 जनवरी को उनके पति का एक्सीडेंट हो गया. इलाज के दौरान 27 मार्च को उनकी मौत हो गयी. इस कारण काफी समय तक गांव में रुकना पड़ा. इसका फायदा उठाकर शंकर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद और दो महिलाओं ने उनके घर का ताला तोड़ कर रहना शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें घर तो दिला दिया, लेकिन घर के कई गहना समेत कई महंगे सामान गायब थे. पुलिस से शिकायत की गयी है.
जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई
लेफ्टिनेंट कमांडर कुमार गौरव की मां सरिता देवी की शिकायत के बाद आवास को कब्जामुक्त करा कर उन्हें सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
अरविंद कुमार, प्रभारी भूली ओपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement