9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॅरियर के लिए बेसिक करें मजबूत

धनबाद: पीके राय कॉलेज में शुक्रवार को रीमेडियल क्लास का इंडक्शन हुआ. स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने इस बार कुछ नये वायदे के साथ यूजीसी के इस स्कीम की री-लांचिंग की. मुख्य अतिथि पॉल साइंस के डीन डॉ आरसी प्रसाद ने कहा कि छात्रों के लिए अच्छा अवसर है, वे इस […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में शुक्रवार को रीमेडियल क्लास का इंडक्शन हुआ. स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने इस बार कुछ नये वायदे के साथ यूजीसी के इस स्कीम की री-लांचिंग की. मुख्य अतिथि पॉल साइंस के डीन डॉ आरसी प्रसाद ने कहा कि छात्रों के लिए अच्छा अवसर है, वे इस नि:शुल्क कोचिंग क्लास का लाभ उठा अपना भविष्य संवारें. वैसे तो यह क्लास एससी-एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक के लिए ही है, लेकिन कॉलेज का निर्णय लिया है कि इच्छुक सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स भी लाभ ले सकते हैं. कॉलेज अवधि में ही अपराह्न् एक बजे से क्लास होगी. होली के पहले सोमवार व बुधवार को दो क्लास होगी.

उद्देश्य : यूजीसी के इस क्लास में पाठ्यक्रम की बेसिक कमजोरी को दूर करने के साथ-साथ शिक्षा व रोजगार के लिए तैयारी करायी जायेगी.

क्या है नयी योजना : को-ऑर्डिनेटर डॉ मुनमुन शरण ने बताया कि तीन सौ आवेदन व इंडक्शन क्लास में बेहतर उपस्थिति बताती है कि स्टूडेंट्स इस कोचिंग के प्रति इच्छुक हैं. दो साल से आये इस क्लास के प्रति पहले रुझान नहीं था. कोर्स को एकेडमिक स्किल्ड के तहत स्टूडेंट्स में भाषायी निखार, उच्च शिक्षा में बेहतर करने व जॉब ओरिएंटेड बनाने का भी प्रयास किया जायेगा. इसमें कॉलेज के शिक्षकों की भी मदद ली जायेगी.

इन्होंने भी किया संबोधित : डॉ एसकेएल दास ने कहा कि शुरू किये गये कोर्स को सफलता की मिसाल बनायें, ताकि स्टूडेंट्स का रुझान बढ़े तथा यूजीसी के इस स्कीम का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिल सके. समारोह को प्रो हिमांशु चौधरी, डॉ एमके पांडेय, डॉ आरएस यादव, डॉ पुष्पा कुमारी, प्रो धनंजय ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें