इसके बाद पुलिस ने जहां तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, वहीं ग्रामीणों ने भी लाठीचार्ज किया. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. धीरे-धीरे लोग कैंप से दूर हो रहे हैं. जवान पाथरडीह कोल वाशरी में कार्यरत है. रात को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर सात हमलावर ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. चार को सिंदरी व तीन को झरिया थाना भेजा गया.
Advertisement
पाथरडीह में छात्रा से छेड़खानी के बाद सीआइएसएफ कैंप पर हमला
पाथरडीह/सुदामडीह: पाथरडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह कोल वाशरी छठ तालाब के समीप शौच कर लौट रही एक छात्रा (19) के साथ सोमवार की शाम सीआइएसएफ जवान विकास राठी (30) द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के बाद वहां काफी हंगामा हुआ. उग्र लोगों ने कैंप पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने जहां […]
पाथरडीह/सुदामडीह: पाथरडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह कोल वाशरी छठ तालाब के समीप शौच कर लौट रही एक छात्रा (19) के साथ सोमवार की शाम सीआइएसएफ जवान विकास राठी (30) द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के बाद वहां काफी हंगामा हुआ. उग्र लोगों ने कैंप पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की.
शौच कर लौट रही थी छात्रा : पाथरडीह कोल वाशरी के रहने वाले पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी बेटी ने उसे बताया कि जवान शराब के नशे में धुत था. युवती शौच कर लौट रही थी तो रास्ता रोक कर वह उसे धर-पकड़ करने लगा. पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गये. जवान वहां से भाग निकला. उसने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों के साथ बस्ती के सैकड़ों लोगों ने घटना से आक्रोशित होकर सीआइएसएफ कैंप पर हमला बोल दिया और आरोपी विकास राठी को खोजते हुए तोड़फोड़ शुरू की. इस दौरान सामानों को तितर-बितर कर दिया. टीवी, कुरसी, टेबल, खाना आदि को बाहर फेंक दिया.
ग्रामीण कर रहे थे जवान को भीड़ के हवाले करने की मांग
सूचना पाकर पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज, जोड़ापोखर थानेदार जयकृष्ण, सुदामडीह थानेदार उमेश प्रसाद, तिसरा थाना, सिंदरी अंचल डीएसपी विकास कुमार पांडेय, सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार दल बल के साथ कैंप पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे नहीं माने. वे आरोपी जवान को हवाले करने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement