8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

धनबाद. नोटबंदी के खिलाफ युवक कांग्रेस की धनबाद लोकसभा कमेटी ने सोमवार को कमीज खोलकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथ में कटोरा लेकर भिक्षाटन किया गया. रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष […]

धनबाद. नोटबंदी के खिलाफ युवक कांग्रेस की धनबाद लोकसभा कमेटी ने सोमवार को कमीज खोलकर जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथ में कटोरा लेकर भिक्षाटन किया गया. रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ‌कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी से आम लोग परेशान हैं, जबकि पूंजीपति मालामाल हो गये.
एलसी रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता कमीज खोलकर और हाथ में कटोरा लेकर भिक्षाटन करते जुलूस की शक्ल में रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. कार्यक्रम में वैभव सिन्हा, राशिद रजा अंसारी, एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, जीतेश सिंह, कुमार संभव, हुमायू रजा, अनिल राय, अशोक वर्णवाल, इरफान चौधरी, संजय वर्मा, अशोक मोदक, डेविड सिंह, महावीर महतो, मंटू दास, बबलू दास, कंचन चौहान, रवि सिंह, रोहित सिंह, सन्नी सिंह आदि थे.
थाली बजा रही थी महिलाएं : इधर, धनबाद जिला महिला कांग्रेस की ओर से नोटबंदी के खिलाफ महिला कांग्रेस ने थाली जुलूस निकाला. महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में महिलाएं एलसी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से थाली बजाते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचीं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले गरीबों की थाली से दाल छीनी. अब आमलोगों की पूंजी बैंकों में जब्त कर ली गयी है. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज कुमार सिंह, बासुकीनाथ ठाकुर, सावित्री कोड़ा, माला झा, गायत्री पासवान, सविता देवी, अंजली मुखर्जी, देवी झा, सबीना खातून, रीता सिंह, हुस्ना बानो, लाली देवी, कंचन कुमारी, आशा देवी, गीता सिंह, खैरू निशा, नंदनी देवी, संध्या देवी, बेबी खातून समेत अन्य मौजूद दे.
और इसी के साथ कांग्रेस की गुटबंदी उजागर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम में भी कांग्रेसी एकजुट नहीं रह सके. पार्टी की गुटबाजी सामने आ गयी. पार्टी की ओर से नोटबंदी के खिलाफ पांच जनवरी व नौ जनवरी को कार्यक्रम निर्घारित किये गये थे. पांच जनवरी को कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन था. नौ जनवरी को महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई का थाली के साथ प्रदर्शन निर्धारित था. धनबाद में युवक कांग्रेस व एनएसयूआई ने एक साथ व महिला कांग्रेस ने अलग से जुलूस निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें