8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मूतवी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पटरी पर रखी बाइक के परखचे उड़े

धनबाद/बलियापुर. ढोकरा हॉल्ट में गुरुवार की शाम एक बाइक सायलदह से आ रही अप जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151) की चपेट में आ गयी. इससे बाइक के परखचे उड़ गये. वहीं बाइक फंस जाने से ट्रेन का इंजन खराब हो गया. बाइक सवार मौके से भाग खड़ा हुआ. इस घटना के कारण यह ट्रेन दो घंटे […]

धनबाद/बलियापुर. ढोकरा हॉल्ट में गुरुवार की शाम एक बाइक सायलदह से आ रही अप जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151) की चपेट में आ गयी. इससे बाइक के परखचे उड़ गये. वहीं बाइक फंस जाने से ट्रेन का इंजन खराब हो गया. बाइक सवार मौके से भाग खड़ा हुआ. इस घटना के कारण यह ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक ढोकरा हॉल्ट पर खड़ी रही. घटना के बाद इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीइएन (स्पेशल) राजीव रंजन व अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे. आरपीएफ जवानों ने भी मौके पर पहुंच कर बाइक के पुरजों को जब्त कर लिया. बाइक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

ट्रैक पार करने के चक्कर में घटी घटना : ढोकरा हॉल्ट पर शाम 05.05 बजे अप जम्मू तवी एक्सप्रेस आ रही थी. इस दौरान बाइक (जेएच10एएस, 0784) पर सवार युवक ट्रैक के बगल में खड़ा था. वह ट्रैक पार करने के प्रयास में था. ट्रेन लगभग 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रही थी. इस दौरान बाइक सवार ने जैसे ही बाइक आगे बढ़ायी तब तक ट्रेन पहुंच गयी. यह देख युवक बाइक को वहीं छोड़ कर भाग गया. ट्रेन की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रेन के इंजन में बाइक फंस जाने से इंजन की पाइप फट गयी और इंजन खराब हो गया. यह स्पलेंडर प्रो बाइक किसी साधन कुमार मांजी की है. अभी उसके आवास का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद दूसरा इंजन धनबाद से लाया गया और दो घंटा बाद ट्रेन 7.00 बजे रवाना हुई.

ट्रेन के इंजन में लग सकती थी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंजन से बाइक के टकराते ही बहुत जोर की आवाज हुई. बाइक का पूरा पेट्रोल इंजन में फैल गया. यदि बाइक के किसी पार्ट्स से चिंगारी निकलती तो इंजन में आग लग सकती थी और बड़ी घटना घट सकती थी.

रेल यात्री ने निकाली इंजन में फंसी बाइक

दुर्घटना के बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फंस जाने से ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और ट्रेन के कई यात्री नीचे उतर गये. ड्राइवर ने कहा कि यदि इंजन में फंसा बाइक का हिस्सा निकाल दिया जाये तो ट्रेन चल सकती है. इसपर एक यात्री बलजीत सिंह ने पहल करते हुए इंजन में फंसा बाइक का हिस्सा निकाल दिया.

पटना-धनबाद इंटरसिटी भी हुई लेट

जम्मूतवी एक्सप्रेस के ढोकरा होल्ट में दो घंटा रुक जाने के कारण पटना से धनबाद आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे तक फंसी रही. यह ट्रेन अपने निश्चित समय 4.35 के बजाये 7.20 में धनबाद स्टेशन पर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें