धनबाद: खनन क्षेत्र में काम करने वाले लोग तीन और खतरनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. खान मंत्रलय की ओर से जारी अधिसूचना में इसका जिक्र किया गया है.
खतरनाक बीमारियों की सूची में पहले से ही चार मर्ज दर्ज हैं. मंत्रलय ने खान सुरक्षा महानिदेशालय ( डीजीएमएस) को इन बीमारियों पर नजर रखने व बचाव के उपाय ढूंढ़ने का निर्देश दिया है. इसके अलावा धूल कण नियंत्रण के उपाय भी मंत्रलय की ओर से सुझाये गये हैं.