छह माह से स्पाइनल कोड के दर्द से परेशान समरेश सिंह का इलाज वेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है. सेहत में किसी प्रकार की सुधार नहीं आता देख श्री सिंह के परिजनों व समर्थकों की राय से नयी दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराने का निर्णय लिया है. श्री सिंह के पुत्र संग्राम सिंह ने बताया कि 29 नवंबर को फोर्टिस अस्पताल में भरती कराया जायेगा. जरूरत पड़ी तो स्पाइनल कोड का आॅपरेशन भी कराया जायेगा. श्री सिंह के साथ गुरुदास मोदक, संजय प्रमाणिक भी नयी दिल्ली गये हैं.
BREAKING NEWS
बेहतर इलाज के लिए दिल्ली गये समरेश सिंह
धनबाद/चास. पूर्व मंत्री समरेश सिंह का इलाज अब नयी दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में होगा. श्री सिंह सोमवार को बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. धनबाद स्टेशन से पूर्व मंत्री कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए. उन्हें पैर में समस्या है. चलने में परेशानी आ रही है. व्हील चेयर पर पहुंचे […]
धनबाद/चास. पूर्व मंत्री समरेश सिंह का इलाज अब नयी दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल में होगा. श्री सिंह सोमवार को बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. धनबाद स्टेशन से पूर्व मंत्री कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए. उन्हें पैर में समस्या है. चलने में परेशानी आ रही है. व्हील चेयर पर पहुंचे श्री सिंह को विदा करने धनबाद स्टेशन पर भाजपा नेता सत्येंद्र मिश्र, वाइएन उपाध्याय, सरयू शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement