Advertisement
शिक्षक बहाली: 54 रिक्तियों के लिए पहुंचे 108 अभ्यर्थी
धनबाद: साक्षात्कार में करीब 108 अभ्यर्थी पहुंचे थे. सुबह नौ से 10 बजे तक पंजीयन लिया गया. इसके बाद साक्षात्कार शुरू हो गया. पंजीयन में कुछ अभ्यर्थी विलंब से पहुंचने के कारण चूक गये और उन्हें बिना साक्षात्कार के निराश वापस लौटना पड़ा. साक्षात्कार को लेकर नौ विषय विशेषज्ञ से तीन टीमें बनायी गयी थी. […]
धनबाद: साक्षात्कार में करीब 108 अभ्यर्थी पहुंचे थे. सुबह नौ से 10 बजे तक पंजीयन लिया गया. इसके बाद साक्षात्कार शुरू हो गया. पंजीयन में कुछ अभ्यर्थी विलंब से पहुंचने के कारण चूक गये और उन्हें बिना साक्षात्कार के निराश वापस लौटना पड़ा. साक्षात्कार को लेकर नौ विषय विशेषज्ञ से तीन टीमें बनायी गयी थी. हर टीम को तीन-तीन विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने की जिम्मेवारी थी. साक्षात्कार करीब 3:30 बजे तक चला. डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को चयन सूची पर अंतिम मुहर लगेगी. कस्तूरबा स्कूलों में 54 रिक्त शिक्षक पद के लिए साक्षात्कार लिया गया.
इन विषयों के शिक्षक रखे जायेंगे
हिंदी, अंगरेजी, गणित, रसायन भाास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं भूगोल विषय के शिक्षक रखे जायेंगे. नियुक्ति 31 मार्च 2017 तक ही लागू रहेगी एवं एक अप्रैल 2017 से स्वत: समाप्त हो जायेगी.
इस तरह बनी थी टीम
हिंदी, गणित व भौतिकी : डीडीसी गणेश कुमार, डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय, बेनागोड़िया निरसा के प्राचार्य एसके सिन्हा व शिक्षक योगेंद्र यादव, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन की शिक्षिका डॉ के देवी
अंगरेजी, रसायन व अर्थशास्त्र : प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप, जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक एसके उपाध्याय, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के शिक्षक जय जय राम सिंह एवं शिक्षिका कामना पांडेय.
इतिहास, भूगोल व जीवविज्ञान : एनइपी के निदेशक, डीएसइ विनीत कुमार, केवी वन के शिक्षक डॉ अमित कुमार व संजय नारायण एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक एसएन सिन्हा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement