सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जमीन हस्तानांतरण के लिए धनबाद उपायुक्त को पत्र भेजा जायेगा. जमीन हस्तांतरण के बाद यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए टेंडर निकाल कर काम शुरू कराया जायेगा. अस्थायी रूप से यूनिवर्सिटी खोलने के सवाल पर कहा कि अभी कई कागजी प्रक्रिया पूरी होनी है. यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति सहित अन्य पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत कराना होगा. यूनिवर्सिटी का बिल भी तैयार हो कर कैबिनेट व विधानसभा से मंजूर कराना होगा. अगले शैक्षणिक सत्र से नये यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कराने का प्रयास करेंगे.
Advertisement
भेलाटांड़ में बनेगा कोयलांचल विवि
धनबाद.बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का निर्माण भेलाटांड़ (बरवाअड्डा) में होगा. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. जल्द ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयलांचल यूनिवर्सिटी के स्थल पर सहमति दे दी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि भेलाटांड़ में […]
धनबाद.बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का निर्माण भेलाटांड़ (बरवाअड्डा) में होगा. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. जल्द ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी.
शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोयलांचल यूनिवर्सिटी के स्थल पर सहमति दे दी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि भेलाटांड़ में 21 एकड़ भूमि उपलब्ध है. चार एकड़ और जमीन की तलाश करने को कहा गया है. भेलाटांड़ वाला स्थान जीटी रोड से सटा है. बाहर से आने-जाने वालों को भी सुविधा होगी.
तीन जिले होंगे शामिल
कोयलांचल यूनिवर्सिटी में धनबाद के अलावा बोकारो एवं गिरिडीह जिला के कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों को शामिल करने का प्रस्ताव है. अभी यह तीनों जिले विनोबा भावे यूनिवर्सिटी का हिस्सा है. तीन जिलों में अभी 13 अंगीभूत कॉलेज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement