धनबादः जमशेदपुर से आ रहा ट्रेलर रविवार को सुबह पांच बजे बेकारबांध के पास 11 हजार बिजली पोल से टकरा गया. स्पीड अधिक होने के कारण ट्रेलर बिजली पोल तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का शीशा तोड़ डाला. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने मामला दर्ज किया है.
इधर बिजली पोल से टकराते ही बेकारबांध व रांगाटांड़ क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. सहायक अभियंता के अनुसार विभाग को काफी नुकसान हुआ है. एक पोल टूट गया है. 11 हजार वोल्ट तार भी बदला जा रहा है. सोमवार को ढाई से तीन बजे तक संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी.