8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी नहीं करेगा एक मिनट भी लोड शेडिंग

चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि अब डीवीसी के कारण परेशानी नहीं होगी धनबाद : जिले में निर्बाध विद्युतापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर सांसद पीएन सिंह ने बुधवार को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन ए डब्लू लेंगेस्टे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि डीवीसी की लोड शेडिंग के कारण जिले की जनता बराबर परेशान रहती है. इसलिए […]

चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि अब डीवीसी के कारण परेशानी नहीं होगी

धनबाद : जिले में निर्बाध विद्युतापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर सांसद पीएन सिंह ने बुधवार को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन ए डब्लू लेंगेस्टे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि डीवीसी की लोड शेडिंग के कारण जिले की जनता बराबर परेशान रहती है. इसलिए ऐसा उपाय करें कि आम जनता को निर्बाध बिजली मिल सके.
चेयरमैन ने कहा कि डीवीसी के कारण जो परेशानी होती थी, वह अब नहीं होगी. डीवीसी एक मिनट भी लोड शेडिंग नहीं करेगा. सांसद ने यह भी कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर भी घंटों बिजली काट दी जाती है. मेंटेनेंस वे जरूर करें लेकिन ऐसी व्यवस्था करें कि विद्युत आपूर्ति तुरंत शुरू हो जाय.
मैथन के दुकानदारों पर से केस वापस होगा : सांसद ने मैथन में 122 दुकानदारों पर डीवीसी की ओर से की गयी एफआइआर के बारे में भी कहा. इस पर चेयरमैन ने तुरंत एडिशनल सचिव को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर मैथन के परियोजना पदाधिकारी को बुलाकर इस समस्या का समाधान करें. उन्होंने कहा कि झारखंड विद्युत अधिनियम के तहत सभी दुकानदारों से एक वर्ष का जुर्माना लगाकर सभी पर से एफआइआर वापस ले लें.
खराब मोटर-सड़क का मसला :
पंचेत ग्रामीण जलापू्र्ति योजना का मोटर खराब होने की बात भी सांसद ने उठायी. श्री सिंह ने कहा कि इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हाे रही है. मोटर बनाने का खर्च डीवीसी उठाये. चेयरमैन ने इस पर सहमति जतायी. सांसद ने मैथन की खराब सड़क का मामला भी उठाया, वहां की लाइट की स्थिति भी खराब होने की बात कही. इसके लिए डीवीसी से पहल करने को कहा. उन्होंने डीवीसी के स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए पहल करने की बात कही.
सांसद ने कहा कि विस्थापितों को नौकरी नहीं देने पर उन्हें सिर्फ पांच लाख रुपये राशि दी जा रही है, जो कम है. इसे कम से कम 20 लाख रुपये करने की मांग उन्होंने रखी. मैथन और पंचेत अस्पताल में सर्जन और अच्छे चिकित्सकों का मामला भी उन्होंने उठाया. इस पर चेयरमैन ने कहा कि वे लोग वेकैंसी निकालते हैं, लेकिन चिकित्सक आना नहीं चाहते. सांसद ने कहा कि यह कहने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए कोई और विकल्प निकालें. आम जनता के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही मंजूर नहीं.
और किन मुद्दों पर चर्चा : मैथन और पंचेत में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, युवाओं के भविष्य को उन्नत बनाने के लिए कार्य करने, पंचेत में खाली पड़े आवासों को उचित किराये पर देने आदि. इस पर चेयरमैन ने शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया.
वार्ता में ये भी थे : डीवीसी चेयरमैन के साथ वार्ता में रवींद्र साहनी, भामसं के सुजीत राय, रूपाय मुखर्जी, राकेश रजक, सतीश सिन्हा, जयराम साव, ओपी ओझा मौजूद थे.
वार्ता में चेयरमैन ने सांसद पीएन सिंह को दिया आश्वासन. फोटो। प्रभात खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें