धनबाद: खुद को एडीएम बता सेंट्रल हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर को फोन कर बगल की रिचार्ज दुकान में मोबाइल भेजने को कहा. दुकानदार से 12 अलग-अलग नंबरों पर 12 हजार का रिचार्ज करा लिया. दुकानदार का बैलेंस खत्म हो गया तो शेष नंबर पर रिचार्ज नहीं हो सका.
तत्काल बैलेंस करा फिर रिचार्ज कराने को कहा गया. दुकानदार जब डॉक्टर से पैसा मांगने गया तो उन्होंने इनकार कर दिया. अंतत: दुकानदार अवधेश सिन्हा ने सरायढेला थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
सेंट्रल अस्पताल की महिला चिकित्सक डा प्रीति उर्फ अलका को मंगलवार की दोपहर फोन आया. कॉल करने वाले ने अपने को एडीएम बताया. तत्काल बगल के मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदार से बात कराने को कहा गया. डॉक्टर पूरा नहीं समझ पायी और मोबाइल लवली जेनरल स्टोर भेज दिया. पैसे मांगने पर डॉक्टर का कहना था कि उन्होंने रिचार्ज के लिए नहीं कहा था.
गुरुकृपा के स्टाफ ने भी की शिकायत
गुरु कृपा के प्रोपराइटर शरद दुदानी को बुधवार की दोपहर फोन आया और कुछ जानकारी मांगी गयी. स्टाफ से बात कराने को कहा गया. मालिक ने अपने स्टाफ जीतेंद्र सिंह को संबंधित नंबर देकर बात करने को कहा. जीतेंद्र के फोन पर कथित एडीएम का फोन आया और तत्काल बगल के मोबाइल रिचार्ज दुकान में जाकर बात कराने को कहा गया. जीतेंद्र ने कहा कि वह खाना खा रहे हैं, फिर दुबारा फोन आया तो वह चेतावनी देने लगा.तीसरी बार फोन कर वह गंदी-गंदी गाली देकर तत्काल मोबाइल देने को कहा. जीतेंद्र ने भी उसी भाषा में जबाव दिया. मामले की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है.