9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट झेल रहे इलाकों में होगी पिट वाटर की आपूर्ति

विधायक ने दौरा कर पानी की किल्लत का लिया जायजा समस्याओं को लेकर पीबी एरिया जीएम से की वार्ता पुटकी : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पांडरकनाली, न्यूड्रीप, लोयाबाद कोकप्लांट पावर हाउस आदि क्षेत्रों का दौरा कर जल संकट का जायजा लिया. इस दौरान विधायक न्यूड्रीप स्थित जोरिया पहुंचे़ यहां जल स्रोत का भी जायजा […]

विधायक ने दौरा कर पानी की किल्लत का लिया जायजा

समस्याओं को लेकर पीबी एरिया जीएम से की वार्ता
पुटकी : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पांडरकनाली, न्यूड्रीप, लोयाबाद कोकप्लांट पावर हाउस आदि क्षेत्रों का दौरा कर जल संकट का जायजा लिया. इस दौरान विधायक न्यूड्रीप स्थित जोरिया पहुंचे़ यहां जल स्रोत का भी जायजा लिया. जोरिया पूरी तरह से सुख चुका है. मौके पर कॉलोनी के लोगों ने विधायक को पानी की समस्या बतायी़ दौरा के बाद विधायक पीबी एरिया जीएम कार्यालय पहुंचे़ यहां महाप्रबंधक केसी मिश्र से जलापूर्ति को लेकर वार्ता की.
महाप्रबंधक ने जलापूर्ति शुरू होने तक पुटकी कोलियरी खदान के पिट वाटर की आपूर्ति टैंकर के माध्यम परिसया बस्ती, चिरूडीह बस्ती, न्यूड्रीप, पावर हाउस में करने का आश्वासन दिया. श्री मिश्र ने पुटकी कोलियरी प्रबंधक को जरूरी निर्देश भी दिये. वार्ता में जिप सदस्य प्रियंका पाल, देवाशीष पाल, सुप्रभात कुमार, प्रदीप सिन्हा, एसके सिंह, संजीव श्रीवास्तव, भानू प्रताप महतो, राजेश रजक, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना खान, रिंकू अंसारी, मुन्ना कुमार, मुकेश पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें