धनबाद: धनबाद के जांबाज एसपी रणधीर वर्मा के शहादत दिवस समारोह ( तीन जनवरी) को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा की तैयारी शुरू हो गयी है.
बुधवार को रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से प्रतिमा की साफ सफाई की गयी. इस समारोह का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री भारती बंधु का कबीर गायन होगा. देश दुनिया में कबीर गायन की छह हजार से अधिक प्रस्तुतियां कर चुके स्वामी जीसीडी भारती का यह झारखंड में दूसरा कार्यक्रम होगा.
गायक के बारे में : भारती बंधु का पूरा परिवार कबीरमय है. जीसीडी भारती अपने पांचों भाइयों की संगत में कबीर को पेश करते हैं. खुद उनसे छोटे विवेकानंद तबले पर संगत देते हैं. अनादि ईश्वर सह गायक हैं. अरविंदानंद मंजीरा बजाते हैं और सत्यानंद ढोलक संभालते हैं. जो गाते हैं, उसे ही जीते हैं. रायपुर में मारवाड़ी श्मशान घाट के ठीक सामने उनका निवास है. ‘ कबीर क्यूं’ का सीधा सा उनका जवाब है आज के दौर में कबीर ही सबसे ज्यादा मौजूं लगते हैं. सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि इस आयोजन में शिरकत को लेकर स्वामी जी भी उत्साहित हैं.