निरसा : निरसा प्रखंड की बैजना पंचायत के दर्जनों जरूरतमंद राशन से वंचित हैं. पूर्व में उन्हें राशन मिलता था, लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होते ही राशन मिलना बंद हो गया. जिससे उनके समक्ष परिवार पालने की समस्या पैदा हो गयी है.
सितंबर माह से नहीं मिल रहा राशन : सितंबर 15 से ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा है. राशन के लिए वह इधर-उधर भटक रहे हैं. मजदूरी कर जीवन यापन कर ने वाले राशन से वंचित लोगों का कहना है कि मिलने से उन्हें परिवार चलाने में काफी सहूलियत होती थी. राशन के बिना उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कई प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारियों से केवल उन्हें आश्वासन ही मिला है. इसी पंचायत की सरिता देवी निरसा की प्रमुख हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रमुख से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं.
राशन से वंचित ग्रामीण : नकुल सिंह, दुलारी देवी, सुरेश साव, जगरनाथ भुइयां, बोड़ो भुइनी, शनिचर भुइयां, मालती भुइनी, ननकू भुइयां, गोविंदा भुइयां, सुरेश भुइयां, सहदेव सिंह, आरती भुइयां, शंकर भुइयां, दुर्गा देवी, नारायण ठाकुर, रामदेव पंडित आदि.