9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाने की धुन में वैन किया स्टार्ट, तीन घायल

धनबाद व बरवाअड्डा में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक घटना कार में बैठे एक युवक की लापरवाही से हुई. धनबाद : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की शाम सवा छह बजे लुबी सर्कुलर रोड पर. और दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो […]

धनबाद व बरवाअड्डा में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक घटना कार में बैठे एक युवक की लापरवाही से हुई.

धनबाद : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की शाम सवा छह बजे लुबी सर्कुलर रोड पर. और दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. हुआ यह कि सड़क कनारे मारुति ओमनी (जेएच 10 एएच 9469) पर बैठ कर बाघमारा के मुकेश सोरेन और धनंजय भुइयां गाना सुन रहे थे. ड्राइवर कुछ खाने पास ही कहीं गया था. गाड़ी में चाबी लगी थी. मुकेश ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और अचानक उसके पैर से एक्सलेटर दब गया. गाड़ी झटके के साथ सड़क पर आ गयी. बाइक से आ रहे बरमसिया निवासी सुरेश कुमार श्रीवास्तव (60) सड़क पर फेंका गये.
रिक्शे से आ रही एक महिला और रिक्शा चालक बलराम मंडल को भी मारुति का धक्का लगा. दोनों घायल हो गये. सभी को अस्पताल देखा गया. सुरेश श्रीवास्तव हाल ही माडा से (सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद से) रिटायर हुए हैं. शाम को झरिया में चार्ज देकर लौट रहे थे. पुलिस ने मारुति को किनारे किया और उसमें बैठे दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया. लड़कों ने पुलिस को बताया कि वे विधायक ढुलू महतो के समर्थक हैं और अाज उनकी रिहाई की उम्मीद लेकर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें