धनबाद : गलत जाति प्रमाण पत्र देकर राज्य प्रशासनिक सेवा में बहाल अधिकारी सूर्यमणि आचार्या के घर पुलिस ने कुर्की की है. सूर्यमणी सेवा से बर्खास्त हैं. धनबाद थाना के एएसआइ सह कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुबोध कुमार सिंह ने सरायढेला थाना के सहयोग से वृंदावन कॉलोनी सबलपुर कस्तुरबा नगर अवास की कुर्की की. आवास से टीवी, फ्रीज, सोफा समेत अन्य सामान पुलिस जब्त कर लायी है. सूर्यमणि अभी फरार चल रहे हैं. वर्ष 2012 में धनबाद थाना में धोखाधड़ी व जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
क्या है आरोप : सूर्यमणि आचार्या पर आरोप है कि गलत जाति प्रमाण देकर नौकरी में बहाल हुए. वह मूलत: कुम्हार जाति के हैं. लेकिन धनबाद अनुमंडल कार्यालय से धोखाधड़ी कर अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र बनवा लिया था. नौकरी में ज्वाइनिंग व सेवा के दौरान इसका लाभ लेते रहे. शिकायत के बाद विभाग की ओर से जांच करायी गयी.
जांच में आरोप सही पाया. विभागीय जांच शुरु हुई और सूर्यमणी को सेवा से बर्खास्त होना पड़ा. धनबाद थाना में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस से बर्खास्त अधिकारी बचते रहे. चाार वर्ष के दौरान कई अनुसंधानर्कता भी बदले. केस में कार्रवाई धीमी रही. अंतत: कोर्ट से जारी कुर्की वारंट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.