धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को बीआरजीएफ एवं 13वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर ली गयी योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को समाहरणालय में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि देर के कारण योजना की लागत खर्च बढ़ जाती है.
इसके कारण योजना को पूर्ण करने में गुणवत्ता से समझौता किया जाता है. अगर समय पर योजनाएं पूर्ण हों, तो गुणवत्ता से समझौता नहीं करना पड़ेगा. कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उसे संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दें.
सभी सीओ को भू-विवाद का हल समय से निकालने को कहा. हर सप्ताह अपने अधीनस्थ कर्मियों, अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी दशरथ प्रसाद राउत सहित कई अधिकारी मौजूद थे.