धनबाद: रविवार से सिटी बसों का नियमित परिचालन शुरू हुआ. आज सिंदरी रूट के लिए सात बसों को उतारा गया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बस अड्डा से सिटी बसों को रवाना किया. मेयर ने कहा कि लंबे समय से सिटी बसों का परिचालन बंद था. षडयंत्र के तहत बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा था.
आज सिंदरी रूट पर सात बसों को चलाया गया. एक दो दिनों में और पांच बसों को सिंदरी रूट के लिए उतारा जायेगा. हर पंद्रह-पंद्रह मिनट पर पैसेंजर को सिटी बस मिलेगी. मौके पर नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार, मेयर सलाहकार रुपेश सिन्हा, पार्षद पति ख्वाजा आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
ट्रायल पर चलायी जा रही बस
मेयर ने कहा कि एक माह तक बसों को ट्रायल पर चलाया जा रहा है. फायदा-नुकसान का आकलन करने के बाद टेंडर निकाला जायेगा. निगम में मेन पावर की कमी है. लिहाजा आउटसोर्स से बसों का परिचालन कराया जायेगा.
दो माह में सभी 70 बसें सड़कों पर होगी
मेयर ने कहा कि दो माह के अंदर सभी 70 सिटी बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा. कुछ बसों का मेंटेनेंस का काम चल रहा है. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने साल भर पहले सिटी बसों को निगम को हैंड ओवर किया. इसके बाद बसें खड़ी-खड़ी सड़ रही थी.
छह माह पहले मेंटेनेंस के नाम पर 89 लाख का टेंडर निकाला गया था. जबकि मामूली खर्च में कुछ बसें सड़कों पर उतारी गयी. 30-35 लाख में सभी बसों का मेंटेनेंस का काम पूरा हो जायेगा.
सिंदरी के बाद कतरास रूट में चलेगी बस
मेयर ने बताया कि सिंदरी के बाद कतरास रूट में बसों का परिचालन शुरू कराया जायेगा. एक-दो दिनों में सिंदरी रूट में 12 बसें नियमित चलेगी. इसके बाद कतरास रूट में 12 बसों को उतारा जायेगा. इसके बाद राजगंज, निरसा आदि रूट के लिए बसें चलेगी.
लोकल भाड़ा पांच रुपया
सिटी बस का लोकल किराया पांच रुपया फिक्सड किया गया है. प्राइवेट टेंपो को ध्यान में रखते हुए यह किराया तय किया गया है. जबकि लंबी दूरी की यात्रा काफी सस्ती रखी गयी है. धनबाद से सिंदरी का टेंपों का किराया 30 रुपया है जबकि सिटी बस का किराया बीस रुपया रखा गया है.
कहां कितना किराया
धनबाद-सिंदरी : 20 रुपया
धनबाद-झरिया : 07 रुपया
धनबाद-भागा (पाथरडीह): 15 रुपया
लोकल- 05 रुपया