धनबाद: डीआरएम भवन स्थित पार्क में शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल द्वारा दीपावली उत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ एसके डाढ़ी, डीआरएम बीबी सिंह व अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान डीआरएम व सीएमडी ने सभी रेल कर्मियों को दीपावली की बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सिंधुजा सिंह भी मौजूद थी. सिंधुजा सिंह ने सभी मोमबत्ती जला कर दीपावली की खुशियां बांटी. इस दौरान सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीओएम वेदप्रकाश, एडीआरएम एचके रघु, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
खूब हुई आतिशबाजी : उद्घाटन के बाद दो घंटो तक लगातार आतिशबाजी होती रही. अधिकारियों के साथ आये उनके बच्चों ने भी साथ में आतिशबाजी की और खूब आनंद लूटा.