धनबाद: कोलकाता- अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 15 मई को धनबाद हो कर जायेगी. यह ट्रेन बुधवार को अपराह्रन चार बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 18 मई को अजमेर से खुलेगी.
तीन ट्रेनें चिचाकी में रुकेगी : उर्स मेला के कारण धनबाद रेल मंडल के चिचाकी में तीन ट्रेनें अस्थायी तौर पर दो माह तक रुकेगी. रेलवे के अनुसार 15 मई से धनबाद – लुधियाना, जम्म ूतवी एवं हटिया – पटना एक्सप्रेस दो-दो मिनट तक चिचाकी स्टेशन पर रुकेगी.