8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न रूटीन बना न लेक्चर प्लान, इंटरनल टेस्ट शुरू

धनबाद:विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग (विभावि) के धनबाद स्थित अंगीभूत कॉलेजों में बिना क्लास व लेक्चर प्लान के अव्यवस्था के बीच यूजी का इंटरनल टेस्ट शुरू हो चुकी है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार से इंटरनल टेस्ट शुरू हो गयी, जबकि पीके राय कॉलेज में बुधवार से यह टेस्ट शुरू हो रही है. भारी स्ट्रेंथ वाले […]

धनबाद:विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग (विभावि) के धनबाद स्थित अंगीभूत कॉलेजों में बिना क्लास व लेक्चर प्लान के अव्यवस्था के बीच यूजी का इंटरनल टेस्ट शुरू हो चुकी है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मंगलवार से इंटरनल टेस्ट शुरू हो गयी, जबकि पीके राय कॉलेज में बुधवार से यह टेस्ट शुरू हो रही है. भारी स्ट्रेंथ वाले यूजी में सेमेस्टर लागू होने के बाद यह पहला इंटरनल टेस्ट है. टेस्ट के लिए विवि ने न कोई उत्तर पुस्तिका नहीं भेजी है आैर न ही प्रश्न वितरण के बारे में ही कोई दिशा निर्देश दिया है.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : यहां पहला दिन काफी कम स्टूडेंट्स की इंटरनल टेस्ट होने के कारण ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन बुधवार से यहां 1400 से भी ज्यादा छात्राओं की इंटरनल टेस्ट होनी है. उनके लिए 1400 उत्तर पुस्तिका और उतना ही प्रश्न-पत्र का जेरोक्स करा कर उसे छात्राओं में वितरित करना कॉलेज के लिए सिर दर्द हो गया है.

आज से पीके राय कॉलेज में टेस्ट : यहां यूजी में पांच हजार स्टूडेंट्स की इंटरनल टेस्ट है. जिसके लिए विवि ने न उत्तर पुस्तिका भेजा है ना ही यह दिशा निर्देश दिया कि इतने सारे बच्चों को प्रश्न पत्र कैसे देना है.

भगवान भरोसे हो रहा है टेस्ट : सिलेबस कैलेंडर के आलोक में चूंकि समय पर टेस्ट जरूरी है, इसलिए बिना रूटीन व क्लास प्लान बने ही टेस्ट शुरू करा दिया गया है. बिना पढ़े छात्र-छात्राएं टेस्ट कैसे और कितना देंगे यह सहज समझा जा सकता है.

सिलेबस की स्थिति : स्नातक (यूजी) के साइंस के सिलेबस में हौच-पौच वाली स्थिति है. क्योंकि आर्ट्स की तरह साइंस में सौ का प्रश्न पत्र नहीं है. यहां 75 अंक का प्रश्न पत्र है, जिसके लिए इंटरनल टेस्ट 15 प्रतिशत अंक का होना चाहिए. टीचर सिर पकड़ लिये हैं कि 11.2 प्रतिशत का इंटरनल किस हिसाब से लें. इसमें वह अटेंडेंस, प्रैक्टिकल व थ्योरी कितना-कितना मार्क्स रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें