Advertisement
डॉक्टर गये हड़ताल पर
जालान अस्पताल : मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों से किया र्दुव्यवहार धनबाद : जालान अस्पताल में शुक्रवार की सुबह इलाज के बाद पैसा मांगने पर मरीज के साथ आये लोगों ने डॉक्टर व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की कर दी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने डॉ एसके राय के साथ भी र्दुव्यवहार किया. इससे क्षुब्ध अस्पताल […]
जालान अस्पताल : मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों से किया र्दुव्यवहार
धनबाद : जालान अस्पताल में शुक्रवार की सुबह इलाज के बाद पैसा मांगने पर मरीज के साथ आये लोगों ने डॉक्टर व स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की कर दी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने डॉ एसके राय के साथ भी र्दुव्यवहार किया.
इससे क्षुब्ध अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ हड़ताल पर चले गये. किसी भी नये मरीज को भरती नहीं किया गया. पुराने मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है. इस बाबत अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों के साथ बैठक की, जिसमें डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर मामला दर्ज कराने की मांग की.
उन्होंने हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों को सुरक्षा का माहौल दे, ताकि वे ठीक से काम कर सके. मामले में घंटों समय बीतने के बावजूद प्रबंधन द्वारा अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है.
बैठक में अस्पताल प्रबंधन की ओर से संयुक्त सचिव कुवैर सिंह के अलावा डॉ एसके राय, डॉ एसके पाठक व डॉ विजय कुमार आदि थे.
कैसे बिगड़ा मामला : डॉ एसके राय ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह कुछ लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल आये थे. मरीज के हाथ पर काफी चोट थी. रक्तस्राव हो रहा था. मरीज के साथ जो लोग इलाज के लिए आये थे, वो नशे की हालत में थे. अस्पताल परिसर में आते ही वे हंगामा करने लगे.
इलाज के बाद जब अस्पताल के स्टाफ ने 1062 रुपया बिल भुगतान करने को कहा तो वे लोग उग्र हो गये. इस दौरान डॉक्टर के साथ गाली-गलौज व धक्का मुक्की की गयी. काफी हो हंगामा के बाद बिना बिल भुगतान के ही वे अस्पताल से चले गये. खबर लिखे जाने कर हड़ताल जारी थी. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है.
जालान अस्पताल परिसर में होम गॉर्ड मुहैया कराया जाये. पूर्व में भी डीसी, एसपी को पत्र दिया जा चुका है. प्रबंधन होम गॉर्ड का खर्च वहन करने को तैयार है. प्रशासन बरटांड़ में एक पुलिस चौकी भी स्थापित करे. चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये. मार-पीट करने वाले पर कार्रवाई हो. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई करे.
राजीव शर्मा, सचिव जालान अस्पताल, धनबाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement