धनबाद: जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का बुरा हाल है. भाग-दौड़ के बाद भी किसानों को केसीसी नहीं मिल रहा है. साठ हजार के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र सात सौ किसानों को ही केसीसी का लाभ मिला है.
कृषि विभाग व बैंक एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. शुक्रवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक में खराब परफॉरमेंस पर असंतोष जताया. जो बैंक सहयोग नहीं कर रहे हैं उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
दो बैंक चिह्नित
केसीसी की समीक्षा बैठक में इलाहाबाद बैंक (हरिहरपुर) व एसबीआइ (पोखरिया) का मामला उठा. कृषि विभाग की ओर से कहा गया कि दोनों ब्रांच की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. ब्लॉक से आवेदन ब्रांच को भेजा जाता है, लेकिन डिस्पोजल नहीं होता. उपायुक्त ने दोनों ब्रांच मैनेजर के खिलाफ शिकायत कोषांग में शिकायत करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.