धनबाद: पशुपालन विभाग में राज्य में लगभग 1400 बहाली होगी. पशुपालन विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर चुका है. पशुपालन निदेशक डॉ कैप्टन एजी बंद्योपाध्याय दो दिन के दौरा पर धनबाद आये हुए थे. इस दौरान मंत्री के साथ हुई बैठक में ही नियुक्ति पर चर्चा हुई. इसके बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी अभय कुमार ने यह जानकारी दी.
250 डॉक्टरों की होगी बहाली : शुक्रवार को मंत्री मन्नान मल्लिक के साथ निदेशक की बैठक हुई. बैठक में मंत्री ने राज्य में पशुपालन विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी की जानकारी ली. अनुमानित 1400 रिक्तियों में डॉक्टर के लगभग 250 पद हैं. इन पदों पर मंत्री ने शीघ्र ही बहाली की बात कही. निदेशक ने बताया कि नियुक्ति व पदोन्नति नियमावली तैयार हो चुकी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
पशुपालन विभाग का होगा कायाकल्प : निदेशक डॉ कैप्टन एजी बंद्योपाध्याय ने बताया कि पूरे राज्य का पशुपालन विभाग या इससे जुड़े सभी संस्थानों का कायाकल्प किया जायेगा. इसके लिए पशुपालन अधिकारियों से जानकारी मांगी गयी है. मंत्री ने खास तौर पर विभाग की आधारभूत संरचना को सुधारने का निर्देश दिया है. पशुपालकों व किसानों के लिए लाभकारी योजना बनाने, विभाग के पास पड़ी खाली जमीन को उपयोग में लाने हेतु योजना, सभी कर्मियों को कार्यावधि का निर्वाह करने आदि के सख्त निर्देश दिये है.
बनेंगे हैचरी व पॉल्ट्री फार्म : मंत्री मन्नान मल्लिक ने शुक्रवार को निदेशक डॉ कैप्टन एजी बंद्योपाध्याय के साथ बैठक में कई निर्देश दिये. इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि पशुपालन विभाग के पास खाली जमीन को उपयोग में लाया जाये. इस दौरान धनबाद पशुपालन विभाग के पीछे की खाली जमीन पर 2000 लेयरस के पॉल्ट्री फार्म व हैचरी बनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान विभाग को कैसे अच्छा बनाया जाये, उसकी भी पूरी जानकारी ली.