8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलंत ट्रेनों में स्वच्छता अभियान का बंटाधार

धनबाद: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक स्वच्छता अभियान की रेल में निकल रही है हवा. ट्रेनों में खासकर स्लीपर व साधारण बोगियों में साफ-सफाई व रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों में सुरक्षित यात्र संबंधित दावों की भी हवा निकल रही है. राम भरोसे यात्रा : हावड़ा-ग्वालियर चंबल […]

धनबाद: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक स्वच्छता अभियान की रेल में निकल रही है हवा. ट्रेनों में खासकर स्लीपर व साधारण बोगियों में साफ-सफाई व रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों में सुरक्षित यात्र संबंधित दावों की भी हवा निकल रही है.
राम भरोसे यात्रा : हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (अप). 14 अप्रैल को धनबाद पहुंची इस ट्रेन की स्लीपर बोगी संख्या एस-फोर, एस-फाइव, एस-सिक्स की स्थिति बिल्कुल बदहाल. लगभग सभी स्लीपर बोगियां गंदी थी. शौचालय की भी सफाई नहीं हुई थी. अधिकांश शौचालय की लाइट खराब थी. बोगियों में सुरक्षा के लिए कोई जीआरपी या आरपीएफ जवान-अधिकारी नहीं दिखे. जिसे जहां मन आ रहा था, सीट पर कब्जा कर ले रहा था. खासकर शराब के नशे में धुत यात्री तो एकमात्र टीटीइ के लिए चुनौती बना हुआ था. जिनकी सीटें रिजर्व थी, उन्हें जहां-तहां एडजस्ट करने में टीटीइ का पसीना छूट रहा था. गया तक ट्रेन में कोई सुरक्षा बल नहीं आया. सुरक्षा व संरक्षा के तमाम दावे खोखले साबित हुए.
हेल्प लाइन पर पर फोन का लाभ नहीं : 15 अप्रैल को डाउन मुंबई मेल की स्थिति और भी वीभत्स थी. ट्रेन के स्लीपर बोगी पर अनारक्षित टिकट वाले कब्जा किये हुए थे. ट्रेन में न तो टीटीइ नजर आ रहे थे और न ही सुरक्षा बल. इलाहाबाद से ले कर मुगलसराय तक अपनी सीट को खाली कराने के लिए यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. कई यात्री रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे थे. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. लिहाजा यात्रियों को अपने भरोसे ही यात्र पूरी करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें