Advertisement
चार घंटे से अधिक देर तक कटी रही बिजली
धनबाद: केबल पंचर और तार टूटने से गुरुवार को कई क्षेत्रों में चार घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. इस कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मैच का मजा भी किरकिरा हो गया. नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश मंडल ने बताया कि बस्तोकाला रेस्क्यू स्टेशन (मनइटांड़ सब स्टेशन) के निकट केबल […]
धनबाद: केबल पंचर और तार टूटने से गुरुवार को कई क्षेत्रों में चार घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. इस कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मैच का मजा भी किरकिरा हो गया. नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश मंडल ने बताया कि बस्तोकाला रेस्क्यू स्टेशन (मनइटांड़ सब स्टेशन) के निकट केबल पंचर हो गया, उसी समय पुटकी के निकट 33 केवीए का तार भी टूट गया. इस कारण 12 बजे से चार बजे तक बिजली कटी रही.
कहां-कहां पड़ा प्रभाव
मनइटांड़,बरमसिया, पुराना बाजार, जोड़ा फाटक, धोबाटांड़, धनसार, बस्ताकोला, बीपी सिन्हा कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र.
डीवीसी ने नहीं की शेडिंग
सेमीफाइनल मैच को देखते हुए डीवीसी ने सुबह की शेडिंग नहीं की. लोग अपने घरों में सुबह से ही टीवी से चिपके रहे.
आठ जगहों पर जलापूर्ति नहीं
शहर के आठ स्थानों पर गुरुवार की शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि बुधवार की रात से ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली की आवाजाही लगी रहने के कारण जलापूर्ति बाधित रही. गोल्फ ग्राउंड, धोबा टांड़, गांधी नगर, भूदा, धनसार, हीरापुर, मेमको, और भूली में जलापूर्ति नहीं हुई. बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बुधवार की रात 12.25 से दो बजे रात तक, फिर गुरुवार की सुबह 5.20 से 5.45 तक, 8.30 से 8.40 तक, फिर 12 बजे से 12.10 तक और उसके बाद शाम पांच बजे से जो लाइन कटी सो शाम साढ़े सात बजे तक नहीं आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement