Advertisement
फहीम के बेटे-भांजे जेल से मांग रहे रंगदारी, रच रहे हत्या की साजिश
बैंक मोड़ थानेदार का खुलासा : जेल से कर रहे मोबाइल फोन का उपयोग, चार पर प्राथमिकी धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर जेल से ही हत्या की साजिश रच रहा है और रंगदारी की मांग कर रहा है. जेल से मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी हो रहा है. यह खुलासा किया है बैंक मोड़ थानेदार […]
बैंक मोड़ थानेदार का खुलासा : जेल से कर रहे मोबाइल फोन का उपयोग, चार पर प्राथमिकी
धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर जेल से ही हत्या की साजिश रच रहा है और रंगदारी की मांग कर रहा है. जेल से मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी हो रहा है. यह खुलासा किया है बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने. उन्होंने इस सिलसिले में कुख्यात अपराधी फहीम खान के पुत्र इकबाल खान, भाजा गोपी खान और प्रिंस खान के साथ-साथ टिकिया पाड़ा निवासी अमीर आलम उर्फ रिंकू खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि गैंग्स अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के गवाहों को धमका कर होस्टाइल होने के लिए मजबूर करता है. फहीम खान सजायाफ्ता मुजरिम है और इन दिनों होटवार जेल (रांची) में है. फहीम के बेटे और भांजे टुन्ना हत्याकांड समेत कई आपराधिक मामलों में धनबाद जेल में हैं. पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. चारों एवं अज्ञात को भादवि की धारा 387, 467, 468, 471, व 34 में आरोपित किया गया है.
धनबाद जेल से हटेंगे तीनों : पुलिस ने बताया कि तीनों को धनबाद जेल से हटाने के लिए वरीय पदाधिकारियों व संबंधित विभाग को लिखा जायेगा. तीनों पर धनबाद थाना, बैंक मोड़ थाना व अन्य स्थानों पर कई तरह के मामले चल रहे हैं.
जबकि हत्या-रंगदारी के कई मामले बैंक मोड़ थाना में हैं. पुलिस का मानना है कि धनबाद जेल में इनके सिंडिकेट के कारण मोबाइल फोन, फर्जी सीम कार्ड व अन्य तरह के सामान उपलब्ध हो जाते हैं जबकि दूसरे जेल में जाने से इन लोगों की आपराधिक गतिविधियां कम हो जायेगी. पुलिसआपराधिक कार्यो के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन के कॉल डिटेल भी निकालेगी ताकि गिरोह से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जाये.
रेल ठेकेदार को हत्या की धमकी
अपने बयान में बैंक मोड़ थानेदार ने लिखा है कि गुप्त सूचना मिली कि मंडल कारा धनबाद से मोबाइल नंबर 785883037 से फोन कर रिंकू खान उर्फ अमीर आलम को अपराधकर्मी (इकबाल) ने कहा कि रेलवे ठेकेदार एके झा ठेकेदारी की निविदा में मैनेज नहीं हो रहा है तथा उसकी बात नहीं सुन रहा है, उसको रिजल्ट दे दो. इकबाल खान अपने फोन से व्यवसायियों एवं ठेकेदारों को जान मारने की धमकी दे कर रंगदारी की भी मांग कर रहा है.
पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि उस मोबाइल नंबर का प्रयोग गोपी व प्रिंस भी रंगदारी मांगने के लिए करते हैं. छानबीन में इस बात का भी पता चला कि इकबाल, गोपी और प्रिंस ठेकेदार एके झा को ठेकेदारी में अपने कुछ लोगों को रखने के लिए कह रहे हैं और रंगदारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन झा उनकी बातों को अनसुना कर रहा है. इसलिए अपना वर्चस्व और आतंक कायम रखने के लिए वे लोग रेलवे ठेकेदार एके झा की हत्या करना चाहते हैं. इकबाल और रिंकू खान के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत से यह स्पष्ट होता है. रिंकू का इस्तेमाल बाहर रंगदारी वसूलने के लिए किया जाता है. बयान में सभी आरोपितों को आदतन अपराधी, हत्यारा और रंगदारी मांगने वाला बताया गया है.
डर से गवाह होस्टाइल
बैंक मोड़ थानेदार ने अपने बयान में कहा है कि चारों टुन्ना हत्याकांड, तनवीर आलम हत्या के प्रयास मामले में वादी एवं गवाहों को साक्ष्य नहीं देने के लिए धमका रहे हैं. इसी प्रकार सोनू हत्याकांड के गवाहों को जान मारने की धमकी दी गयी, फलस्वरूप गवाह न्यायालय के समक्ष होस्टाइल हो गये.
फर्जी कागजात पर सीम
बयान के अनुसार रंगदारी और हत्या की धमकी देने के लिए गोपी व प्रिंस मोबाइल नंबर 7870662155 का भी प्रयोग कर रहे हैं. सभी नंबर फर्जी कागजात पर लिये गये है. पुलिस के इस खुलासे से जेल प्रशासन कटघरे में खड़ा हो गया है कि वह जेल में मोबाइल पर रोक लगाने में विफल है.
मगर जेल अधीक्षक का कहना है कि..
सरकार की ओर से जेल में टेलीफोन बूथ लगाया गया है. जेल से मोबाइल के इस्तेमाल की बात सही नहीं है. लगातार सभी वार्ड की जांच की जाती है. मोबाइल रहने पर वे लोग पकड़े जाते.
सुधीर चंद्र झा, जेल अधीक्षक, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement