बरोरा : चंदेल इंटरप्राइजेज का कोयला लोड करने के खिलाफ शुक्रवार को मुराइडीह कोलियरी कांटा पर सिंडिकेट के रंगदारों ने जमकर उत्पात मचाया. ट्रक का वजन कराने आये चंदेल के प्रतिनिधि शंकर बेलदार पर हमला बोल दिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. ट्रक (जेएच10वाई-8481) को भी खदेड़ कर भगा दिया. सूचना पाकर बरोरा, कतरास, बाघमारा, मधुबन, राजगंज और धनबाद पुलिस पहुंची. सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा व इंसपेक्टर भी पहुंचे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही रंगदार भाग चुके थे. घायल शंकर को पुलिस ने इलाज के लिए बाघमारा भेज दिया.
* क्या है मामला : शताब्दी परियोजना रोड सेल में चंदेल इंटर प्राइजेज सहित 17 कंपनियों का 5 हजार टन कोयला डीओ लगा है. इसमें चंदेल का 100 टन का डीओ है. रंगदारों का सिंडिकेट चंदेल का कोयला उठाव रोकने पर आमादा है. शुक्रवार को चंदेल की एक गाड़ी का एलॉटमेंट था. कंपनी का प्रतिनिधि शंकर बेलदार गाड़ी लेकर कांटा घर पहुंचा था, तभी उसपर हमला किया गया.
* विधायक समर्थकों के खिलाफ शिकायत : अपर मंदरा निवासी चंदेल के प्रतिनिधि घायल शंकर बेलदार ने बरोरा पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि 28 फरवरी को मुराइडीह पुराना कांटा घर पर ट्रक का कांटा कराने गये थे. इसी बीच विधायक समर्थक मदन साव 20-25 समर्थकों के साथ हरवे-हथियार से लेकर आये. मदन ने कहा कि यदि ट्रक लोड कराना है तो तो एक हजार रुपये प्रति टन रंगदारी विधायक (ढुलू महतो)को देनी होगी. इंकार करने पर पिस्तौल की बट से सिर पर मार दिया और मारपीट की. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
– पहले ही जतायी थी आशंका
चंदेल के प्रतिनिधि शंकर बेलदार व विपिन कुमार पासवान ने 27 फरवरी को बरोरा थाना को आवेदन देकर अनहोनी की आशंका जतायी थी. कहा था कि 28 फरवरी को शताब्दी परियोजना में एक ट्रक कोयला उठाव बरोरा क्षेत्र की ओर से आवंटित है. कुछ असमाजिक तत्व चंदेल के ट्रकों का वजन नहीं होने देते हैं. आशंका है कि वे मारपीट व झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच सकते हैं. ट्रक का वजन व लोडिंग शांतिपूर्ण हो इसके लिए कार्रवाई की मांग की थी.
– चार मार्च तक है एलॉटमेंट
शताब्दी कोलियरी में लगे डीओ (5 हजार टन) में पांच दिन का एलॉटमेंट कोयला लोड करने के लिये मिला है. ये पांच दिन हैं 20, 23, 28, 2 से 4 मार्च. चंदेल को पांचों दिन एक ट्रक का एलॉटमेंट मिला है. इसमें 20,23 व 28 फरवरी को कंपनी कोयला उठाव में असफल रही है. वैलिडिटी 30 मार्च तक की है. 28 फरवरी को 19 गाड़ी का एलॉटमेंट हुआ था, जिसमें 17 गाड़ी का कांटा हो गया है. सिर्फ चंदेल और मां वैष्णव कंपनी का कांटा नहीं हो पाया है.
– दूसरे पक्ष ने भी की थाना में शिकायत
मुराइडीह कांटा पर हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के प्योर बरोरा निवासी रोड सेल मजदूर छोटू भुइयां ने बरोरा पुलिस को आवेदन देकर चंदेल कंपनी के कथित मुंशी पर रंगदारी मांगने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि 28 फरवरी को 10 बजे अपने दंगल के साथ लोडिंग होने वाले ट्रक का वजन देखने कांटा घर गया था.इसी बीच में चंदेल कंपनी का कथित मुंशी शंकर बेलदार 8-10 अन्य के साथ पहुंचा और कहा कि पहले चंदेल की गाड़ी का कांटा होगा तभी दूसरी गाड़ियों का कांटा होने देंगे. उसके (छोटू) साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी, वहां से वह जान बचाकर भागा. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
– क्या कहती है पुलिस-सीआइएसएफ
बरोरा थानेदार सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि दोनों पक्ष से शिकायत मिली है.जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर सीआइएसएफ इंसपेक्टर डीके सिंह ने कहा कि घटना कांटा परिसर से बाहर हुई है. कंपनी को क्षति नहीं हुई है.पहले बकझक शुरू हुई थी, जिन्हें जवानों ने खदेड़ दिया. पहले से कोई शिकायत विभाग को नहीं मिली है.
– विधायक एंड कंपनी का गुंडाराज : हलधर
कतरास. मामस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि बरोरा में विधायक ढुलू महतो एंड कंपनी का गुंडाराज कायम है. शनिवार को चंदेल इंटरप्राइजेज के कर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. किसी कोयला कारोबारी को यहां व्यवसाय करने नहीं दिया जा रहा है. कहा कि राज्य के सीएम ने एक दारोगा की संपत्ति की जांच का आदेश दिया, लेकिन अपने विधायक की संपत्ति की जांच का आदेश क्यों नहीं दिया.