भूली. धनबाद नगर निगम में मेयर सीट यदि महिलाओं के लिए आरक्षित हो तो बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी चुनाव लड़ेंगी.
रविवार को भूली स्थित शिवपुरी में सद्भावना एनजीओ द्वारा संचालित शिल्पा प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर सावित्री देवी ने अपने मन की बात कही. सावित्री देवी ने महिला स्वावलंबन के लिए केंद्र को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही, केंद्र को विधायक के सहयोग से दो कंप्यूटर देने का भी आश्वासन दिया.
मौके पर जितेंद्र प्रसाद, सिराज धनबादी, मधुमती सिंह, सरस्वती देवी, शोभा अग्रवाल, पूनम देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र की संचालिका गंगोत्री देवी ने की व संचालन वार्ड पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रामदुलार राय ने किया. मौके पर आभा कैथरीन, मौज्जमा फिरदौस, अर्चना देवी, शकुंतला सेठी, बूची देवी, आरती देवी, पूनम दुआ, जानकी देवी, पूनम देवी, रेखा शर्मा, बालेश्वर प्रसाद, गुलशन कुमार, पप्पू चौहान, अजय सिन्हा, प्रिंस कुमार, मुकेश, भोला, दीपक, रीना, विनीता देवी आदि थे.