कहा कि निरीक्षण के दौरान कार्य प्रणाली ठीक पायी गयी. फिर भी यहां कई समस्याएं हैं जिन्हें दूर करना जरूरी है. लेन की समस्या सबसे प्रमुख है. इसके कारण यहां जाम लगता है. जल्द ही लेन का निर्माण कराया जायेगा. नेट की समस्या को दूर करने के लिए वी सैट लगाने की बात भी की. श्री सोन ने चेकपोस्ट पर पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, सीसीटीवी कैमरा के लिए उचित व्यवस्था करने आदि की भी बात कही. कहा कि तीन माह में सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी. वे ब्रिज का काम छह-सात वर्षो से लंबित रहने के मुद्दे पर कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वे ब्रिज का काम पूरा किया जायेगा.
Advertisement
लेन की समस्या सबसे प्रमुख : परिवहन सचिव
मैथन. राज्य के परिवहन सचिव केके सोन ने झारखंड व बंगाल की सीमा पर अवस्थित समेकित चेकपोस्ट का रविवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने डीटीओ रविराज शर्मा को कई दिशा-निर्देश दिये. श्री सोन ने चेकपोस्ट के क्रियाकलापों की जानकारी बारीकी से प्राप्त की और राजस्व वसूली में बढ़ोतरी का निर्देश दिया. निरीक्षण के […]
मैथन. राज्य के परिवहन सचिव केके सोन ने झारखंड व बंगाल की सीमा पर अवस्थित समेकित चेकपोस्ट का रविवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने डीटीओ रविराज शर्मा को कई दिशा-निर्देश दिये. श्री सोन ने चेकपोस्ट के क्रियाकलापों की जानकारी बारीकी से प्राप्त की और राजस्व वसूली में बढ़ोतरी का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि इस चेकपोस्ट की गिनती पूरे देश में अव्वल चेकपोस्ट में हो, इसका प्रयास चल रहा है.
कहा कि पूरे राज्य में ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि किसी भी तरह कोई राजस्व की चोरी न कर सके. इसके बाद श्री सोन लाघाटा गांव जाकर केज कल्चर से मत्स्य पालन कार्य को देखा. मौके पर कर-रोपण पदाधिकारी प्रणव गहलोत समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement