19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा के लिए मांगेंगे ट्रेन : सांसद

विद्यापति समिति के मिलन समारोह में विभिन्न बिंदुओं पर चरचा रांची-जयनगर एक्सप्रेस को नियमित कराने की भी कोशिश समिति के भवन के लिए सांसद-विधायक देंगे 21 लाख धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि वह रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित चलाने व धनबाद-सहरसा के बीच नयी ट्रेन शुरू करने की मांग रेल […]

विद्यापति समिति के मिलन समारोह में विभिन्न बिंदुओं पर चरचा
रांची-जयनगर एक्सप्रेस को नियमित कराने की भी कोशिश
समिति के भवन के लिए सांसद-विधायक देंगे 21 लाख
धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि वह रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित चलाने व धनबाद-सहरसा के बीच नयी ट्रेन शुरू करने की मांग रेल बजट से पहले करेंगे. इन ट्रेनों से मथिलांचलवासियों को काफी मदद मिलेगी. लंबे समय से इन ट्रेनों की मांग की जा रही है. सांसद रविवार को दामोदरपुर स्थित लॉ कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विद्यापति समिति के वनभोज व परिवार मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष एसके मिश्र ने की. संचालन राधा कृष्ण झा ने किया. सांसद ने कहा कि अभी तक समिति का अपना भवन तैयार नहीं हुआ है. पिछली बार छह लाख रुपये दिये थे. इस बार भी छह लाख रुपये दिये जायेंगे. इस तरह वह अपने मद से 12 लाख रुपये देंगे.
अपने संबोधन में विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भवन के लिए वह भी अपनी तरफ से नौ लाख रुपये देंगे. इस प्रकार कुल राशि 21 लाख हो जायेगी. पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि समिति की ओर से जल्द मेडिकल शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने मिथिला समाज के अतीत व वर्तमान पर विस्तार से प्रकाश डाला. मिल्टन पार्थ सारथि ने कहा कि मिथिला संस्कृति पूरे संसार में अद्वितीय है. इस संस्कृति की साहित्यिक, सांस्कृतिक व बौद्धिकता का कोई जोड़ नहीं है. इसके बाद सामूहिक भोजन किया गया.
मौके पर डॉ बीके ठाकुर, शीतल मिश्र, बिजली विभाग के जीएम धनेश झा,अमर नाथ झा, माधवेश जी, संजय झा, विरेंद्र राय, प्रेम चंद्र मिश्र, टीके झा, शंभु झा, उषा झा, उमा झा, जेके झा, शिवेश झा, धीरज झा, सरोज सिंह, महावीर प्रसाद, आरएस ठाकुर, रिटायर प्रिंसिपल डॉ जीसी झा, डॉ एनके अंबष्ठा, डॉ पीके झा, आरएस ठाकुर समेत काफी संख्या में समिति के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें