8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग में लूट की संस्कृति खत्म करेंगे : मंत्री

धनबाद: कल्याण विभाग में लूट की संस्कृति खत्म होगी. भ्रष्टाचार समाप्त करने की शुरुआत निचले स्तर से होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण युक्त भोजन मिलेगा. उक्त बातें राज्य की कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर जो भरोसा जताया […]

धनबाद: कल्याण विभाग में लूट की संस्कृति खत्म होगी. भ्रष्टाचार समाप्त करने की शुरुआत निचले स्तर से होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण युक्त भोजन मिलेगा. उक्त बातें राज्य की कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर पूरी तरह खरी उतरेंगी .

विभाग में भ्रष्ट व्यवस्था खत्म करने के लिए निचले स्तर से अभियान चलेगा. वह (मंत्री) खुद आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रवासों का निरीक्षण करेंगी. चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पुरानी सरकार ही योजना बना कर जा चुकी है. अगले वित्तीय वर्ष 2015-16 से कल्याण विभाग के बजट में बदलाव दिखेगा. वह खुद छात्रवास में रह कर पढ़ाई की हैं. इसलिए उन्हें पता है कि छात्रवास में किस तरह की समस्याएं होती हैं. राज्य के सभी सरकारी महिला एवं छात्राओं के छात्रवास में कैंपस के अंदर ही सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. ताकि छात्राओं को कैंपस के बाहर नहीं जाना पड़े.

सीडीपीओ की कमी दूर होगी : एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य में सीडीपीओ की भारी कमी है. इसे दूर करने के लिए सीडीपीओ की बहाली होगी. इस मुद्दे पर जल्द ही मुख्यमंत्री से बात कर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों से घूसखोरी की शिकायत दूर करने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है. ताकि कुपोषण पर काबू पाया जा सके. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, रीता प्रसाद भी मौजूद थी.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत : मंत्री बनने के बाद पहली बार धनबाद पहुंचने पर लुइस मरांडी का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल के नेतृत्व में समर्थकों ने बुके एवं फूल दे कर उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, अरुण राय, रामदेव महतो, संजय कुशवाहा शामिल थे.
संताल परगना में भाजपा का कद बढ़ेगा : श्रीमती मरांडी ने कहा कि संताल परगना में भाजपा का कद बढ़ाने के लिए काम हो रहा है. अगले चुनाव में संताल परगना में झामुमो से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेगी. वैसे भी झामुमो को उसके गढ़ दुमका में पराजित कर चुकी हैं. अन्य सीटों पर भी पार्टी की पकड़ बढ़ायी जा रही है. भाजपा नेतृत्व ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाजपा में वापसी के सवाल पर कहा कि यह उनके (मंत्री के) क्षेत्रधिकार से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें