धनबाद: पुराना बाजार प्रताप ब्यायामशाला में सोमवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन की बैठक श्याम सुंदर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ाई में अन्ना, केजरीवाल तथा रामदेव की टीम में आये बिखराव पर चर्चा हुई.
साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के लिए शीघ्र ही यहां से एक चार सदस्यीय टीम अन्ना से मिलने उनके गांव रालेगण सिद्धी जायेगी. टीम में संजय, चुन्ना, कृष्ण लाल रूंगटा तथा जय किशन शामिल है.
यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में गोष्ठी के जरिये भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जगाया जायेगा. बैठक में किरण देवी, सरिता, अंजली, सत्य प्रकाश, प्रमोद चौरसिया, संजय सिन्हा, रतन चंद्र मानव, अजरुन पांडे आदि शामिल थे.