23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा को कृशि से जोड़ा गया

किसानो को अब सीधा लाभ देने की तैयारीबाघमारा:मनरेगा को केन्द्र की नई सरकार ने कृशि से जोड़ कर किसानो को लाभ देने का रास्ता साफ कर दिया है़अब वैसे किसान जिनकी भूमि बैंजर,उबड़-खावड़ है उसे मनरेगा मद से न ही समतली करण किया जाना है बल्कि जमीन तैयार होते है इस खेत में खेती करने […]

किसानो को अब सीधा लाभ देने की तैयारीबाघमारा:मनरेगा को केन्द्र की नई सरकार ने कृशि से जोड़ कर किसानो को लाभ देने का रास्ता साफ कर दिया है़अब वैसे किसान जिनकी भूमि बैंजर,उबड़-खावड़ है उसे मनरेगा मद से न ही समतली करण किया जाना है बल्कि जमीन तैयार होते है इस खेत में खेती करने के लिए मनरेगा से किसानो को दो और योजना प्रोत्साहित करने के लिए दी जाएगी़जिसमे समतलीकरण के बाद उस भूमि में केचुए खाद के उत्पादन के साथ-साथ जमीन के एक कोने में दाढ़ीचुआ का निर्माण कर इस भूमि में लगे फसल की पटवन की जा सके इसके अलावे इस योजना मंे 10-10 किसानांे के एक ग्रुप को 25 फीटगफीट के डोभा(छोटा तलाव)का निर्माण का भी लाभ देने की योजना है जिसकी गहराई 15 फीट होगी ऐसे में सामूहिक रुप से किसानो के खेती के प्रति आकर्शित करने की योजना है़इस सम्बंध में बाघमारा बीडीओ गिरिजा नंद किस्कु एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निषित कुमार ने पत्रकारो को बताया की मनरेगा से कृशि को केंचुए खाद का निर्माण,परती जमीन का समतलीकरण,उस जमीन पर दाढ़ीचुआ के साथ-साथ डोभा निर्माण की योजना दी जाएगी़और किसानो के चयन का कार्य षुरु कर दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें