धनबाद: इस बार गुरुवार से नव वर्ष की शुरुआत हो रही. इस दिन पुत्रदा एकादशी है. इस एकादशी को बैकुंठ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
एकादशी पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. गुरुवार व एकादशी पड़ने के कारण मांसाहारी भोजन करनेवालों को दो जनवरी का इंतजार करना होगा. जनवरी माह में 24 जनवरी, शनिवार को बसंत पंचमी है. इस कारण केंद्र व राज्य सरकार के कर्मियों को पूजा करने के लिए बेहतर समय मिलेगा. वहीं 26, सोमवार को गणतंत्र दिवस है.17 फरवरी मंगलवार को महाशिवरात्रि है. पांच मार्च गुरुवार को होलिका दहन व छह को होली है. 21 मार्च शनिवार से विक्रम संवत शुरू हो जायेगा. इसी दिन से चैत्र नवरात्र शुरू होगा.
तीन दिनों का लगातार अवकाश मिलेगा : 26 जनवरी, 2015 को सोमवार है. इस कारण केंद्र व राज्य सरकार के कुछ कर्मियों को तीन दिनों का लगातार अवकाश मिलेगा. मालूम हो कि उन्हें शनि व रविवार को अवकाश रहता है. पांच मार्च, गुरुवार को होलिका दहन व छह, शुक्रवार को होली है. इस कारण मार्च माह में उन्हें चार दिनों का लगातार अवकाश मिलेगा. अप्रैल में तीन दिनों का लगातार अवकाश का मौका मिलेगा. तीन अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे है.