19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-शहरी व कोलियरी क्षेत्र के मतदाता होंगे निर्णायक

फोटो-वरीय संवाददाता, धनबादझरिया के 12 उम्मीदवारों का भविष्य फिर शहरी व कोलियरी क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. शहरी व कोलियरी क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही सजग थे. दोपहर के बाद मतदाता सुस्त पड़ गये. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो […]

फोटो-वरीय संवाददाता, धनबादझरिया के 12 उम्मीदवारों का भविष्य फिर शहरी व कोलियरी क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. शहरी व कोलियरी क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही सजग थे. दोपहर के बाद मतदाता सुस्त पड़ गये. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.सर्द मौसम के बावजूद सिंह मैंशन का गढ़ माने जाने वाले बोर्रागढ़ इलाके में बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. अल्पसंख्यक बहुल ऊपर कुल्ही, चौथाई कुल्ही, शमशेर नगर आदि इलाकों में भी सुबह में मतदाताओं की लंबी कतार थी. इन इलाकों में दोपहर 12 बजे तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था. झरिया शहर में भी मतदाताओं में वोट के प्रति दोपहर के पहले तक खासा उत्साह था. दिन चढ़ने के साथ ही वोटरों की बूथों पर घटती गयी. तीन बजे तक वोटरों का बूथों पर आना लगा रहा. शहरी क्षेत्र से मतदाता पूरी तरह वोट देने जाने व लौटने के समय शांत दिख रहे थे. कोई विवाद नहीं, शांति से मतदानसिंह मैंशन का गढ़ माने जाने वाले बोर्रागढ़, शिमला बहाल, होरलाडीह जैसे कोलियरी क्षेत्र में एक परिवार के दो लोगों के चुनाव में खड़ा रहने के बावजूद कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. कहीं कोई शिकवा-शिकायत भी नहीं थी. वोटर अपने परिजनों के साथ आकर कतार में लग कर वोट देकर आराम से जा रहे थे. झरिया शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में वोटिंग में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा था. युवा व महिला मतदाताएं भी बड़ी संख्या में वोट देने पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें