19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ विस : प्रत्याशियों ने किया डोर-टू-डोर भ्रमण

जमुआ/देवरी. प्रचार के अंतिम दिन जमुआ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक दी. जमुआ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लताकी, मेढ़ोचपरखो, महतोटांड़, जगन्नाथडीह, टीकामगहा, मेदनीटांड़ समेत देवरी प्रखंड के […]

जमुआ/देवरी. प्रचार के अंतिम दिन जमुआ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक दी. जमुआ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लताकी, मेढ़ोचपरखो, महतोटांड़, जगन्नाथडीह, टीकामगहा, मेदनीटांड़ समेत देवरी प्रखंड के चतरो, मनकडीहा, गंभारडीह, कोसोगोंदोदिघी, महेशियादिघी, सियाटांड़, बसमता आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील भी की. झाविमो प्रत्याशी सत्यनारायण दास ने भी शनिवार को जमुआ क्षेत्र के बाराटांड़, धुरगड़गी, रेंबा, शाली, नईटांड़, कारोडीह, चुंगलो, केंदुआ, जरीडीह समेत देवरी प्रखंड के रतोइया, बाबूडीह, बांसडीह, तिलकडीह, हजरूआ, दरायशरण आदि गांवों में पैदल मार्च कर झाविमो के पक्ष में समर्थन की अपील की. इधर, राजद प्रत्याशी बलदेव हाजरा ने भी जमुआ विस क्षेत्र के बलगो, चित्तरडीह, बेरहाबाद, बाड़ाडीह, भिखोडीह, तरडीहा, रामपुर, धर्मपुर समेत देवरी प्रखंड के देवरी, कैरीडीह, ढेंगाडीह, बरोटांड़, मंडरो, खरियोडीह, नेकपुरा, असको व बेरिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल राजद के पक्ष में समर्थन की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें