10 बोक 47, 48 (थानेदार प्रेम मोहन व युवा नेता भोलू पासवान.)झारखंड युवा शक्ति के नेता भोलू पासवान की शिकायत पर हुई कार्रवाईबोकारो. एसपी जितेंद्र सिंह ने चास थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रेम मोहन प्रसाद मेहता को बोकारो जिला से विरमित कर दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर इंस्पेक्टर का तबादला चाइबासा जिला में हो गया है. इस संबंध में झारखंड युवा शक्ति के नेता भोलू पासवान ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी थी. श्री पासवान ने चुनाव आयोग को दिये आवेदन में बताया था कि प्रेम मोहन प्रसाद मेहता अपनी पुलिस सेवा की नौकरी में लगभग नौ वर्ष तक बोकारो जिला में पदस्थापित रहें. तीन बार इनका तबादला बोकारो जिला से बाहर हुआ, लेकिन कुछ वर्षों के बाद पुन: यह बोकारो जिला में पदस्थापित हो गये. श्री मेहता का अपना मकान सेक्टर 12 स्थित बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में है. इन सभी बातों का जिक्र करते हुए भोलू पासवान ने चुनाव आयोग को बताया था कि प्रेम मोहन के बोकारो जिला में पदस्थापित रहने से विधान सभा चुनाव प्रभावित हो सकता है. श्री पासवान की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया. आयोग ने पुलिस मुख्यालय को प्रेम मोहन का तबादला करने का निर्देश दिया था. दो दिन पूर्व इंस्पेक्टर का तबादला मुख्यालय ने चाइबासा जिला में कर दिया. प्रेम मोहन को तबादला आदेश के तीन दिनों के भीतर नये जिले में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. प्रेम मोहन ने चास थाना के दारोगा घनश्याम पिहु को अपना प्रभार सौंप दिया है.
BREAKING NEWS
थानेदार प्रेम मोहन चाइबासा के लिए विरमित
10 बोक 47, 48 (थानेदार प्रेम मोहन व युवा नेता भोलू पासवान.)झारखंड युवा शक्ति के नेता भोलू पासवान की शिकायत पर हुई कार्रवाईबोकारो. एसपी जितेंद्र सिंह ने चास थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रेम मोहन प्रसाद मेहता को बोकारो जिला से विरमित कर दिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर इंस्पेक्टर का तबादला चाइबासा जिला में हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement