गिरिडीह. झारखंड विकास मोरचा धनवार सीट पर झाविमो के नेता सुरेश साव को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. बता दें कि सुरेश साव झाविमो के स्टार प्रचारक के साथ-साथ झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक धनवार सीट पर टिकट के कई दावेदार थे लेकिन पार्टी ने श्री साव को उतारने का मन बना लिया है. वैसे उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर पार्टी अभी भी वेट एंड वाच की स्थिति में है. भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा और भाजपा में मची भगदड़ पर जेवीएम पैनी नजर रखे हुए है. गिरिडीह के चार विधानसभा सीट गिरिडीह, गांडेय, जमुआ और डुमरी सीट पर भाजपा के टिकट की घोषणा के बाद जेवीएम द्वारा भी अंतिम तौर पर सूची तैयार कर चुकी है. धनवार और बगोदर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है. इन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही झारखंड विकास मोरचा भी गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. इस बाबत झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का कहना है कि कई दलों के वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में है. विभिन्न दलों के समर्थकों ने भी उनसे संपर्क कर कई लोगों के नामों का प्रस्ताव दिया है. पार्टी शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
BREAKING NEWS
जेवीएम सुरेश साव को धनवार से उतारने की तैयारी में
गिरिडीह. झारखंड विकास मोरचा धनवार सीट पर झाविमो के नेता सुरेश साव को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. बता दें कि सुरेश साव झाविमो के स्टार प्रचारक के साथ-साथ झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक धनवार सीट पर टिकट के कई दावेदार थे लेकिन पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement