बोकारो. सेक्टर एक सी कार्तिक नगर निवासी एक युवती को पकड़ कर कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने सिंदूर डाल दिया. घटना की प्राथमिकी युवती ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. कार्तिक नगर निवासी राजा कालिंदी, आकाश, गोपी, किशन व सनोज को अभियुक्त बनाया गया है. राजा कालिंदी उक्त युवती से छेड़खानी करने के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. एक माह पहले ही वह जेल से बाहर निकला था. शनिवार की शाम युवती अपने आवास से दुकान जा रही थी. इसी दौरान सभी युवकों ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया. राजा कालिंदी ने सिर में सिंदूर डाल दिया. पुराने केस की बात कर राजा ने जान से मार देने की भी धमकी दी. युवती ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग जुटे. यह देख कर सभी युवक भाग खड़े हुए. सेक्टर 12 से स्कूटी चोरीबोकारो. नगर के सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 1102 निवासी निवारण मंडल की हीरो होंडा स्कूटी (जेएच09पी-5188) शाम के समय आवास के पास से चोरी हो गयी. श्री मंडल शाम चार बजे से बाजार से घर लौटे. इस दौरान स्कूटी को आवास के नीचे लॉक कर खड़ा किया था. एक घंटा के बाद जब वह आवास से बाहर निकले तो स्कूटी चोरी हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
युवती पर जबरन सिंदूर डाला
बोकारो. सेक्टर एक सी कार्तिक नगर निवासी एक युवती को पकड़ कर कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने सिंदूर डाल दिया. घटना की प्राथमिकी युवती ने बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. कार्तिक नगर निवासी राजा कालिंदी, आकाश, गोपी, किशन व सनोज को अभियुक्त बनाया गया है. राजा कालिंदी उक्त युवती से छेड़खानी करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement