धनबाद: कोयलांचल में नृत्य क्षेत्र में पहचाना नाम है सहाना राय. सहाना राय कोलकाता के बेंकटेश प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाली बांग्ला फिल्में और सीरियल में काम करेंगी. उन्हें यह सुनहरा मौका बेंकटेश ने अपने हाथों दिया है.
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट सह अरोमा थेरेपिस्ट केया सेठ ने महिलाओं के हुनर और सौंदर्य को नयी पहचान देने के लिए अद्वितीया ब्यूटी एंड टेलेंट कांटेस्ट का आयोजन किया था. कोलकाता, बांग्लादेश, बिहार, झारखंड में कांटेस्ट कराया गया. धनबाद में पिछले माह हुए कांटेस्ट में 15 महिलाएं और 14 युवतियां शामिल थीं. कांटेस्ट में पांच राउंड हुए. जिसमें दो महिलाएं व दो युवतियों का सेलेक्शन सेमीफाइनल के लिए हुआ. सहाना राय, डॉ इशानी राय, निवेदिता पांजा, प्रिया चटर्जी सेमीफाइनल के लिए सेलेक्ट हुईं.
11 जून को कोलकाता के पाइकपाड़ा मोहित मंच पर सेमीफाइनल हुआ, जिसमें 90 प्रतिभागी शामिल थीं. कैटवाक राउंड, डांस राउंड के आधार पर सहाना को फिल्मों व सीरियल में काम करने का मौका मिला. प्रतियोगिता के फाइनल राउंड की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. सहाना कहती हैं कलाकार हमेशा अपने कला का सम्मान चाहता है. मुङो खुशी है हमें कोलकाता के बड़े बैनर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. मेरी पहचान कोयलांचल से हैं.