पुटकी: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबंधन की शिकायत पर जिला प्रशासन एवं सीआइएसएफ की टीम सोमवार को दिन केकरीब बारह बजे पुटकी दो नंबर पहुंची.
लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए उन्हें खाली हाथ लौट जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि प्रबंधन बिना सूचना के जबरन आवास को खाली करा रहा है. इधर अभियान की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सह डिप्टी मेयर नीरज सिंह और भाजपा नेता राज सिन्हा पुटकी पहुंचे. उन्होंने भी लोगों को हटाने के फैसले का विरोध किया.
पहुंचे राज-नीरज : लोगों को संबोधित करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि मकान तो क्या एक ईंटा भी बीसीसीएल प्रबंधन को हिलाने नहीं देंगे. भाजपा नेता राज सिन्हा ने कहा कि बीसीसीएल प्रंबधन की हिटलरशाही कतई नहीं चलने देंगे. विरोध करने वालों में स्थानीय पार्षद सावित्री देवी, हीरा शर्मा, दीपक चौधरी, हातिम अंसारी, मुर्तजा अंसारी, शाहरुख खान, विनय उपाध्याय, दिनेश पासवान, केदार वर्णवाल, नौशाद खान, चांद परवेज, सुभाष पासवान, आदि शामिल हैं. जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के रूप में सीओ दिनेश कुमार रंजन एवं अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. दंडाधिकारी के अनुसार एस्टेट कोर्ट के ऑर्डर पर अतिक्रमित मकान खाली कराने गये थे.