धनबाद: पीजी नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नौ अगस्त निर्धारित है, जो अतिरिक्त रूप से तीन से चार दिन तक बढ़ सकती है. यह संकेत विभावि के परीक्षा नियंत्रक एएम सिद्दीकी ने गुरुवार को बातचीत के क्रम में दी. उन्होंने बताया उन्हें लगातार यह शिकायत मिल रही है कि कई कॉलेजों में स्नातक पार्ट थ्री का अंक पत्र नहीं पहुंचा है. कॉलेज की कमी के कारण यह शिकायत है, क्योंकि विवि में कब का अंक पत्र तैयार हो चुका है. उन्होंने कॉलेजों से अपील की है जिन कॉलेजों में अंक पत्र नहीं पहुंचा है, वे विवि आ कर ले जायें. यहां तमाम अंक पत्र तैयार है. एक बार अतिरिक्त तिथि वृद्धि के बाद और समय नहीं दिया जायेगा.
एसएसएलएनटी में भीड़ : पीजी का नामांकन फॉर्म भरने के लिए अंक पत्र, सीएलसी सहित अन्य प्रपत्र के लिए गुरुवार को भी काउंटर पर भारी भीड़ हुई. कड़ी धूप व वर्षा में भी कतार में खड़ी हो लंबी प्रतीक्षा के बाद छात्रएं अंक पत्र व सीएलसी के लिए फॉर्म जमा कर पायीं.
जीएन कॉलेज में बंटा अंक पत्र : गुरुनानक कॉलेज, धनबाद में स्नातक पार्ट थ्री का अंक पत्र गुरुवार को विवि से मिला. कुछ अंक पत्रों का वितरण गुरुवार को हुआ, जबकि बचे स्टूडेंट्स को शुक्रवार को अंक पत्र मिलेगा. यह जानकारी प्राचार्य डॉ पी शेखर ने दी है. जिले के सभी अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन, अंक पत्र व सीएलसी लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में गुरुवार को होने वाली रूसा की बैठक नहीं हो सकी. बैठक में जिले के तमाम अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य को शामिल होना था. बैठक को-ऑर्डिनेटर पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन कॉलेज में नौ अगस्त को आहूत वर्कशॉप की तैयारी के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी. कार्यक्रम में कुलपति मुख्य अतिथि होंगे. बैठक के लिए आये कुछ कॉलेज के प्राचार्यो को वापस लौटना पड़ा.