धनबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा अंतिम बार प्रयुक्त किये गये वाहन को बीसीसीएल संग्रहालय में रखेगा. कंपनी सूत्रों के अनुसार नेताजी अंतिम बार हावड़ा से धनबाद के पुटकी बलिहारी क्षेत्र में जिस गाड़ी से आये थे, उसे सुरक्षित रखा जायेगा.
फिलहाल गाड़ी को पुटकी बलिहारी क्षेत्र से ला कर बीसीसीएल के कोयला नगर अतिथि गृह में रखा गया है. यह फोर्ड कंपनी की गाड़ी है. इसका नंबर बीएलआर-20 है. इस गाड़ी को कोयला नगर स्थित नेताजी की प्रतिमा के सामने एक पार्क में रखने की योजना है.