धनबाद : धनबाद स्टेशन को नया लुक देने और सुविधाओं में विस्तार की तैयारी है. इस सिलसिले में बुधवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीईईजी दिनेश साह, सीनियर डीएफएम कुमार उदय, एसएम रत्नेश कुमार सहित अन्य अधिकारी थे.
Advertisement
धनबाद : नये लुक में दिखेगा धनबाद रेलवे स्टेशन
धनबाद : धनबाद स्टेशन को नया लुक देने और सुविधाओं में विस्तार की तैयारी है. इस सिलसिले में बुधवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीईईजी दिनेश साह, सीनियर डीएफएम कुमार उदय, एसएम रत्नेश कुमार सहित अन्य अधिकारी थे. […]
रिजर्वेशन ऑफिस के सामने बनेगा पार्क : निरीक्षण के दौरान डीआरएम रिजर्वेशन ऑफिस पहुंचे. ऑफिस के बाहर दर्जनों बाइक खड़ी मिली. सामने बने पार्क की स्थित बहुत ही खराब थी. डीआरएम ने वहां एक बड़ा पार्क बनाने का आदेश दिया. इसके साथ ही स्टेशन के फ्रंट में बने पार्किंग एरिया को चारों तरफ से विकसित करने को कहा.
छाई गादा हटा की जायेगी बाउंड्री : डीआरएम साउथ साइड स्टेशन की तरफ गये. छाईगादा को एक सप्ताह के अंदर हटाने और चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने साउथ साइड स्टेशन पर बने फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल यात्रियों के लिए खोलने का निर्देश दिया. डीआरएम ने चाइल्ड लाइन के लिए एक व्यवस्थित स्थान देने की बात कही और उन्हें स्टेशन परिसर में ही एक ऑफिस के लिए कमरा और एक रेस्ट रूम उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
प्लेटफॉर्म एक पर लगेगी बोतल क्रशर मशीन
डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बोतल क्रशर मशीन लगाने का आदेश दिया. ताकि यात्री खाली बोतल को उसमें डाल कर डिस्पोज कर सकें. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गया इंड की तरफ बने दिव्यांग टॉयलट की स्थित देख डीआरएम बिफर गये और कहा कि टॉयलट के दरवाजा को स्टील का बनायें.
नये लिफ्ट के काम में तेजी लाने का आदेश दिया. क्रू लॉबी के बगल में बने पार्क को और विकसित करने को कहा. कैश ऑफिस की स्थिति बहुत खराब दिखी. ऑफिस की चारों तरफ पिंजड़ा देख डीआरएम नाराज हुए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस पिंजड़ा को हटाओ और कैश ऑफिस को व्यवस्थित करो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement