केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात सवा नौ बजे के लगभग मोबाइल कारोबारी से पौने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ में मोबाइल सिम, रिचार्ज का कारोबार करने वाले श्रीनगर पुटकी निवासी कुमार संभव सिंह, जो यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव भी हैं, शनिवार रात जेएच 10 एल-7935 नंबर की डिस्कवर बाइक से घर लौट रहे थे.
रास्ते में मटकुरिया में जवाहर गोस्वामी नामक एक परिचित को भी बाइक पर बैठा लिया. गोधर 26 नंबर के पास तीन बाइक सवारों ने व्यवसायी को बाइक रोकने को कहा. लेकिन उन्होंने बाइक भगाने की कोशिश की. अपराधियों ने गोधर पेट्रोल पंप के समीप ओवर टेक कर संभव सिंह को बाइक रोकने पर विवश कर दिया. व्यापारी एवं उनका परिचित बाइक छोड़ कर पास के जंगल में जा छिपे. लेकिन, अपराधी वहां भी पहुंच गये. कुमार संभव सिंह की पीठ पर पिस्टल सटा कर बैग से भरे रुपये छीन लिये. बैग में लगभग पौने दो लाख रुपये थे. यह पैसा कलेक्शन का था.