Advertisement
क्रांति दिवस पर वाम दलों ने जगह-जगह किया कार्यक्रम का आयोजन, पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष का किया आह्वान
धनबाद : बुधवार को मासस केंद्रीय कार्यालय में असंगठित मजदूर मोर्चा की तरफ से नवंबर क्रांति दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी. मोर्चा के नेता बिंदा पासवान ने कहा कि आज देश बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है. मजदूरों से 12 घंटे से ज्यादा काम लिया जा रहा है. सरकार द्वारा मजदूर हित […]
धनबाद : बुधवार को मासस केंद्रीय कार्यालय में असंगठित मजदूर मोर्चा की तरफ से नवंबर क्रांति दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी. मोर्चा के नेता बिंदा पासवान ने कहा कि आज देश बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है. मजदूरों से 12 घंटे से ज्यादा काम लिया जा रहा है. सरकार द्वारा मजदूर हित में कोई काम नहीं किये जा रहे हैं.
समय की मांग है कि मेहनतकश वर्ग एकजुट हो कर पूंजीवादियों के खिलाफ संघर्ष करें. गोष्ठी को सुभाष चटर्जी, रामलाल, सुभाष प्रसाद सिंह, पप्पू पासवान, शशि पासवान, बुटन सिंह, भगवान पासवान, विकास गुप्ता, मनोज मंडल, चौधरी भुइंया, संजीव नंदी, गोपाल पासवान, सुरेश सिंह आदि ने संबोधित किया.
महान क्रांति से प्रेरणा लेने की जरूरत : माकपा
माकपा जिला कार्यालय में भी सात नवंबर को क्रांति दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी ने कहा कि दुनिया को साम्राज्यवाद, नव उदारीकरण का शिकार बनाया जा रहा है. कहा आज देश में सत्ता में बैठी दक्षिणपंथी ताकतें आम जनों का शोषण कर रही हैं. इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
संगोष्ठी को माकपा के जिला सचिव सुरेश गुप्ता, असीम मजुमदार, रामकृष्णा, राम बालक, भारत भूषण, अरिंदम, महेंद्र भुइंया, प्रजा पासवान सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
देश को आर्थिक गुलामी को आेर ले जा रही मौजूदा सरकार : पप्पू
केंदुआ. महान समाजवादी क्रांति दिवस पर गोधर स्थित मासस प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भूषण महतो ने की. सेमिनार में समाजवादी क्रांति व भारत की वर्तमान परिस्थिति पर परिचर्चा की गयी. सेमिनार के मुख्य अतिथि मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि मौजूदा समय में भारत में वर्तमान भाजपा सरकार नये-नये कानून बनाकर कारपोरेट घराने व पूंजीपतियों को स्थापित करने का कार्य कर रही है.
इससे महंगाई आैर बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है. सरकार देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है. आर्थिक गुलामी राजनीतिक गुलामी की पहली सीढ़ी है. इसलिए एक बार पुनः देश के छात्र, युवा, मजदूर, किसान व आमजन समाजवादी क्रांति के लिए कमर कस लें. सेमिनार को नंदलाल महतो, अशोक कुमार, विवेक कुमार, रवींद्र सिंह, देवाशीष, राम प्रसाद बेलदार, त्रिलोचन चौहान, देवीलाल महतो, रतन घोष, दीपक कुमार, गोविंद महतो, गोपी महतो, रतिलाल महतो आदि ने भी संबोधित किया.
लोदना में मना नवंबर क्रांति दिवस
झरिया. लोदना स्थित यमुना सहाय स्मृति भवन में नवंबर क्रांति दिवस मनाया गया. अध्यक्षता भगवान दास पासवान ने की. वरीय नेता रामसुमेर पासवान ने लेनिन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. लोकल सचिव शिवबालक पासवान ने कहा कि यह मार्क्सवाद उद्घोष की प्रमाणिकता है. इस क्रांति के जरिये मानव सभ्यता को नयी राह मिलती है.
यह शोषणमुक्त समाज कायम करने का मजबूत स्तंभ है. वर्तमान सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं, जो धार्मिक उन्माद बढ़ाने, दलितों, शोषितों व पीड़ितों का हक-अधिकार छीनने में लगी है. मौके पर नारायण चक्रवर्ती, गोपाल लाल, जितेंद्र निषाद, रामवृक्ष धारी, धैर्यराज धारी, शंकर पासवान, यदुनंदन पासवान, सुनील पासवान, विनोद पासवान, बैजनाथ जैसवारा, जंग बहादुर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement