9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण रद्द कराने पर नहीं कटेगा चार्ज

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गोमो स्टेशन पर आरआरआइ का कार्य 16 से 24 जून के बीच किया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाया जायेगा. इस कारण आरक्षण टिकट रद्द कराने पर किसी भी प्रकार का चार्ज रेलवे द्वारा नहीं […]

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के गोमो स्टेशन पर आरआरआइ का कार्य 16 से 24 जून के बीच किया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाया जायेगा. इस कारण आरक्षण टिकट रद्द कराने पर किसी भी प्रकार का चार्ज रेलवे द्वारा नहीं काटा जायेगा. वहीं दूसरे मार्ग से चलने वाली ट्रेन से लंबी यात्र होने पर भी रेलवे किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगी.

टिकट रद्द करा सकते हैं : गोमो आरआरआइ के दौरान कई सुपर फास्ट ट्रेन व एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में 16 से 24 जून तक कई ट्रेन रांची, धनबाद व अन्य स्टेशनों से रद्द कर दी गयी है. इन ट्रेनों के यात्री अपना टिकट रद्द करा सकते हैं, जबकि इसके लिए कोई भी चार्ज रेलवे नहीं काटेगी. जबकि जिन ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है और यात्री यदि टिकट रद्द कराते है तो उसके लिए चार्ज रेलवे द्वारा काटा जायेगा.

ये ट्रेनें रद्द : हटिया-पटना एक्स. (18626 अप व डाउन), पटना-सहरसा एक्स.(15282 अप व डाउन), राजेंद्र नगर-इस्लामपुर एक्स. (13252 अप व डाउन), धनबाद-गया इंटरसिटी (13305 अप व डाउन), बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन (53349 अप व डाउन).

रूट बदलकर चलनेवाली ट्रेनें : भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हल्दिया -आनंद बिहार एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस धनबाद हो कर चलेगी.

गोमो से खुलने वाली ट्रेनें अब कहां से : खड़गपुर-गोमो पैसेंजर (58603 अप व डाउन) खानूडीह से, गोमो-चक्रधरपुर पैसेंजर खानूडीह से (68018 अप व डाउन), आसनसोल-गोमो मेमो धनबाद से (63541 अप व डाउन), सिंदरी-धनबाद-गोमो (53327 अप व डाउन) धनबाद से ही खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें